कुचामनसिटी: हरियाणा के सोनीपत जिले की सानिया पांचाल 15 साल की उम्र में बड़ी सोच के साथ कश्मीर से कन्याकुमारी तक दौड़ लगा रही है. सानिया शुक्रवार को कुचामनसिटी पहुंची. यहां उसका जगह- जगह स्वागत किया गया. लायंस क्लब कुचामन फोर्ट के अध्यक्ष राम काबरा ने बताया कि सानिया ने अपनी दौड़ गत 13 दिसंबर को कश्मीर के लालचौक से शुरू की थी. वह शुक्रवार को कुचामनसिटी पहुंची. अब तक वह करीब 1400 किलोमीटर की यात्रा पूरी करते हुए कुचामन सिटी पहुंची.
कुचामन सिटी में सानिया का के आर डिफेंस एकेडमी के डायरेक्टर हितेश्वर जाखड़ ने स्वागत किया. सानिया रॉयल सैनिक स्कूल परबतसर की 9 वीं कक्षा की छात्रा है. वह स्कूल में पिछले 3 साल से स्पोर्ट्स कोटे से निःशुल्क पढ़ रही है. सानिया के इस जज्बे की हर कोई प्रशंसा कर रहा है और छोटी सी उम्र में सानिया की इस सोच को देखकर सभी ने उसकी सराहना की. इस मौके पर हरीश चौधरी, राजेश जाखड़, रोहित यादव, धारा सिंह फौजी और बाजू चौधरी मौजूद रहे.
पढ़ें: स्वच्छ, स्वस्थ और नशा मुक्त शहर का संदेश देने के लिए दौड़ेंगे जोधपुराइट्स
सानिया के साथ उसके पिता सुरेश व माता उषा और रॉयल सैनिक स्कूल परबतसर की एक टीम है. इसमें चिकित्सा सुविधाओं के साथ एक एंबुलेंस है. इस टीम में दुर्गा सिंह, सहपाठी सतवीर, जितेंद्र सिंह, गुनगुन ओर अपर्णा शुक्ला शामिल हैं. स्कूल की ये टीम हर सप्ताह बदलती रहती है.
लॉयन्स क्लब ने किया स्वागत: इसी तरह सानिया का सामाजिक संस्था लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट ने पुराने बस स्टैंड स्थित क्लब द्वारा संचालित अन्नपूर्णा रसोई के पास अभिनंदन किया. इस दौरान संस्थापक अध्यक्ष राम काबरा, संरक्षक पवन जैन, सचिव रचित नंदवाना, लियो क्लब सचिव, कुणाल शर्मा, उपाध्यक्ष अविनाश जैन और लियो तरुण सोनी ने सानिया का माला एवं दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया.