बीकानेर : जिले के पांचू तहसील के केडली गांव में स्कूल के कुंड में गिरने से बच्चियों की मौत के मामले में नोखा में धरना शुरू हो गया है. बुधवार को धरने में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी पहुंचे. इसमें नोखा विधायक सुशील डूडी सहित कांग्रेस के नेता भी मौजूद रहे.
इस दौरान जिला प्रशासन के साथ धरनार्थियों की कई दौर की वार्ता हुई, लेकिन वार्ता बेनतीजा रही. इसके बाद नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने रात्रि में धरना स्थल से ही बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट का घेराव करने की चेतावनी और अल्टीमेटम दिया.
गुरुवार को विधानसभा में उठेगा मामला : नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि नोखा विधायक सुशील डूडी विधानसभा में बजट पेश होने के बावजूद भी पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए धरने पर रही और विधानसभा नहीं गईं. उन्होंने कहा, "गुरुवार को विधानसभा में इस मामले को उठाया जाएगा और मैं भी कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों से इस मामले को लेकर चर्चा करूंगा, ताकि विधानसभा में यह मामला उठे और पीड़ित परिवारों को न्याय मिले.
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सदैव पीड़ितों के साथ खड़ी है,नोखा (बीकानेर) में पूरी RLP टीम , तीनों दिवंगत बालिकाओं के परिजनों के साथ खड़ी है | pic.twitter.com/yiC5fswXah
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) February 19, 2025
इसे भी पढ़ें- बीकानेर में दर्दनाक हादसा, सरकारी स्कूल में बने वॉटर टैंक की पट्टियां टूटने से 3 छात्राओं की मौत
गिरफ्तारी की मांग : हनुमान बेनीवाल ने कहा कि पीड़ित परिवारों की इस लड़ाई में हम उनके साथ हैं और मुआवजा हमारे लिए बड़ा मुद्दा नहीं है. बेनीवाल ने कहा कि स्कूल में मौजूद शिक्षक, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी सहित जो लोग भी इस पूरे मामले में लापरवाह रहे और जिनकी लापरवाही की वजह से क्षतिग्रस्त कुंड का सुधार नहीं हुआ, उन लोगों के खिलाफ हमने पुलिस में शिकायत दी है और इन लोगों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए, ताकि पूरे राजस्थान में एक संदेश जाए और आगे से इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो. बेनीवाल ने कहा कि जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक हम यूं ही धरने पर डटे रहेंगे.
नोखा (बीकानेर) में धरना स्थल पर मौजूद हुं, सरकारी सिस्टम की नाकामी ने केड़ली स्थित एक सरकारी विद्यालय में 3 बालिकाओं की जान ले ली,राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सदैव पीड़ितों के साथ खड़ी है | pic.twitter.com/MgFUQXYckV
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) February 19, 2025