मुंबई: सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. इस केस में कई चीजें बाहर निकल कर आ रही हैं जैसे कि सैफ के घर में चोर को घूसने के लिए उन्हीं के घर में काम करने वाले लोगों ने मदद की. जिससे आरोपी को घर के पूरे लेआउट के बारे में जानकारी थी. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफ अली खान से पहले आरोपी का प्लान शाहरुख खान के घर पर हमला करने का था.
मन्नत की रैकी कर रहा था आरोपी
रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफ अली खान के घर पर हमला करने से पहले आरोपी ने शाहरुख खान के घर मन्नत की भी रैकी की. कह जा रहा है कि उसका प्लान पहले मन्नत में चोरी करने का था लेकिन टाइट सिक्योरिटी के चलते वह ऐसा नहीं कर सका.
पुलिस ने संदिग्ध को लिया हिरासत में
सैफ अली खान पर घर में घुसकर हमला करने के मामले में मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. बांद्रा पुलिस स्टेशन ने हमलावरों की तलाश के लिए 10 टीमें बनाई हैं, वहीं क्राइम ब्रांच ने भी केस इन्वेस्टिगेशन के लिए टीमें बना दी हैं.
#WATCH | Saif Ali Khan Attack Case | Mumbai Police bring one person to Bandra Police station for questioning.
— ANI (@ANI) January 17, 2025
Latest Visuals pic.twitter.com/fuJX9WY7W0
हमलावर ने की थी 1 करोड़ की मांग
पुलिस ने बताया कि सैफ की घर की 3 हाउस मेड से पूछताछ की गई. उन्होंने बताया कि उन्हें शक हुआ कि घर में कोई घुस गया है जब वे उसे देखने गईं तो हमलावर ने उन्हें पकड़ लिया और चाकू दिखाते हुए चुप रहने के लिए कहा. जिसके बाद उसने बच्चों की नैनी (बच्चों की देखभाल करने वाली मेड) से एक करोड़ की डिमांड की. ये घटना सैफ-करीना के बच्चों तैमूर-जेह के कमेर की है. जब मेड के चीखने की आवाज आई तो सैफ बच्चों के कमरे में पहुंचे. जिसके बाद हमलावर ने सैफ पर हमला कर दिया और उनके ऊपर छह बार चाकू से हमले किए. इब्राहिम और सारा भी उसी बिल्डिंग में रहते हैं. हमले के बदा इब्राहिम सैफ और घायल मेड को लीलावती हॉस्पिटल लेकर गए.
करीना ने मीडिया और फैंस से की अपील
सैफ अली खान पर हमले की घटना के बाद करीना ने सोशल मीडिया पर पैपराजी से अपील की कि किसी भी तरह की अटकलें लगाने से बचें. यह दिन हमारे लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा है. हम फैंस की चिंता और मदद की सराहना करते हैं. पुलिस जांच कर रही हैं बस हमें थोड़ा निजी समय दें ताकि इस मुश्किल समय का सामना कर सकें.