ETV Bharat / state

नए साल पर जेडीए का तोहफा: गोपालपुरा बाइपास पर बनेगी एलिवेटेड रोड, डेढ़ लाख वाहनों का बचेगा समय और ईंधन - ELEVATED ROAD IN JAIPUR

कोचिंग संस्थानों के लिए फेमस हो चुकी गोपालपुरा बाइपास रोड पर जेडीए की ओर से 185 करोड़ रुपए की लागत से एलिवेटेड रोड बनाई जाएगी.

Elevated road in Jaipur
गोपालपुरा बाइपास रोड पर एलिवेटेड के लिए जेडीए की मंजूरी (Etv Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 17, 2025, 12:43 PM IST

Updated : Jan 17, 2025, 2:01 PM IST

जयपुर: राजधानी की व्यस्ततम गोपालपुरा बायपास रोड पर जाम से राहत दिलाने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण 185 करोड़ खर्च कर एलिवेटेड रोड बनाएगी. त्रिवेणी नगर आरओबी से लेकर गुर्जर की थड़ी तक एलिवेटेड रोड बनने के बाद टोंक रोड से अजमेर रोड की ओर जाने वाले करीब डेढ़ लाख वाहन चालकों का समय और ईंधन भी बचेगा. इसके अलावा शहर के रोड इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए जेडीए ने जयपुर—सवाई माधोपुर रेलवे लाइन पर सालिगरामपुरा फाटक और जयपुर—रेवाड़ी रेलवे लाइन पर सीबीआई/ इंडुनी फाटक पर आरओबी बनाने का प्लान भी तैयार किया है. इसी तरह के करीब 500 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है.

कोचिंग संस्थानों के बाहर लगता है जाम : जयपुर में अधिकतम वाहनों के दबाव और ज्यादा फुटफॉल वाले क्षेत्रों में से गोपालपुरा बायपास एक है. जहां त्रिवेणी नगर से आगे बड़ी संख्या में कोचिंग सेंटर स्थापित है. इनमें लाखों छात्र अध्यनरत है. ऐसे में जब यहां किसी भी कोचिंग सेंटर पर क्लास खत्म होती है, तो काफी देर तक जाम की स्थिति बन जाती है. ऐसा दिन में करीब 80 से 100 बार होता है. इसकी वजह से स्थानीय लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं कोचिंग सेंटर्स के बाहर होने वाली बेतरतीब पार्किंग भी यातायात को प्रभावित करती है.

डेढ़ लाख वाहनों का बचेगा समय और ईंधन
डेढ़ लाख वाहनों का बचेगा समय और ईंधन (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा में गोपालपुरा बायपास पर रिद्धि-सिद्धि चौराहे पर फ्लाई ओवर बनाने की घोषणा की थी. इस पर करीब 72 करोड़ रुपए खर्च होने थे, लेकिन अब जेडीए ने यूडीएच मंत्री के निर्देश पर इस प्रोजेक्ट को और आगे बढ़ाते हुए त्रिवेणी नगर आरओबी से गुर्जर की थड़ी तक एलिवेटेड रोड बनाने का प्लान तैयार किया है. इस पर करीब 185 करोड़ रुपए खर्च होंगे.

कोचिंग संस्थानों पर लगता है जाम
कोचिंग संस्थानों के बाहर लगता है जाम (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

पढ़ें: जोधपुर को 938 करोड़ की एलिवेटेड रोड की सौगात, 7.6 किमी लंबी होगी फोर लेन - एलिवेटेड रोड का तोहफा

185 करोड़ की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी : जेडीसी आनन्दी ने बताया कि जेडीए मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2024-25 की अनुपालना में आमजन की सुविधा, सुरक्षा और सुगम यातायात के किए गोपालपुरा बायपास पर एलिवेटेड रोड बनाई जाएगी. इसके निर्माण पर किए जाने वाले 185 करोड़ की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति दे दी गई है. इसके अलावा जयपुर के रोड इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए इंडुनी/सीबीआई फाटक पर आरओबी के लिए 95 करोड़ और सालिगरामपुरा फाटक पर आरओबी निर्माण के लिए 86 करोड़ की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृतियां जारी कर आमजन को नववर्ष पर तीन सौगातें दी गई है. जिससे जयपुर के बाशिन्दों को विश्वस्तरीय सुविधाएं सुलभ होंगी और जयपुर में निवेश के नए आयाम खुलेंगे.

इन कामों पर भी स्वीकृति जारी :

  • निर्माणाधीन हाईकोर्ट पार्किंग प्रोजेक्ट पर 65 करोड़ रुपए खर्च होंगे। बैठक में 65 करोड़ रुपए की संशोधित प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति दी गई।
  • विद्याधर नगर विधानसभा में जोन-6 में 70.25 करोड़ और जोन- 2 में 20.02 करोड़ रुपए में विकास कार्य होंगे।
  • जोन-4 में पीएचईडी की ओर से तपाइप लाइन बिछाने से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को सुधारने पर 6.93 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
  • जोन-6 में निर्मल विहार एस-2ए और लोहामण्डी में पीएचईडी पाइप लाइन बिछाने से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के रेनोवेशन और अन्य सड़कों के नवीनीकरण पर 5.61 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
  • जोन-12ए में जविप्रा की आवासीय योजना ग्राम बैनाड़ मय दौलतपुरा में 3.97 करोड़ रुपए में विकास कार्य होंगे।
  • ओटीएस सामुदायिक केन्द्र के रिनोवेशन पर 2.51 करोड़ रुपए और जोन-1 में नंदपुरी अंडरपास व गौरव टावर के पीछे ड्रेनेज सिस्टम विकसित करने पर 7.80 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
  • नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अनन्तपुरा (जैतपुरा) के भवन निर्माण के लिए अनन्तपुरा ग्रुप हाउसिंग योजना में 4 हजार वर्गमीटर भूमि आवंटन की गई।
  • जोन-10 में गोनेर रोड से रिंग रोड तक नाले के कायाकल्प कार्य और विकास कार्य के लिए प्रस्तावित नक्शे को मंजूरी दी गई।

जयपुर: राजधानी की व्यस्ततम गोपालपुरा बायपास रोड पर जाम से राहत दिलाने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण 185 करोड़ खर्च कर एलिवेटेड रोड बनाएगी. त्रिवेणी नगर आरओबी से लेकर गुर्जर की थड़ी तक एलिवेटेड रोड बनने के बाद टोंक रोड से अजमेर रोड की ओर जाने वाले करीब डेढ़ लाख वाहन चालकों का समय और ईंधन भी बचेगा. इसके अलावा शहर के रोड इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए जेडीए ने जयपुर—सवाई माधोपुर रेलवे लाइन पर सालिगरामपुरा फाटक और जयपुर—रेवाड़ी रेलवे लाइन पर सीबीआई/ इंडुनी फाटक पर आरओबी बनाने का प्लान भी तैयार किया है. इसी तरह के करीब 500 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है.

कोचिंग संस्थानों के बाहर लगता है जाम : जयपुर में अधिकतम वाहनों के दबाव और ज्यादा फुटफॉल वाले क्षेत्रों में से गोपालपुरा बायपास एक है. जहां त्रिवेणी नगर से आगे बड़ी संख्या में कोचिंग सेंटर स्थापित है. इनमें लाखों छात्र अध्यनरत है. ऐसे में जब यहां किसी भी कोचिंग सेंटर पर क्लास खत्म होती है, तो काफी देर तक जाम की स्थिति बन जाती है. ऐसा दिन में करीब 80 से 100 बार होता है. इसकी वजह से स्थानीय लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं कोचिंग सेंटर्स के बाहर होने वाली बेतरतीब पार्किंग भी यातायात को प्रभावित करती है.

डेढ़ लाख वाहनों का बचेगा समय और ईंधन
डेढ़ लाख वाहनों का बचेगा समय और ईंधन (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा में गोपालपुरा बायपास पर रिद्धि-सिद्धि चौराहे पर फ्लाई ओवर बनाने की घोषणा की थी. इस पर करीब 72 करोड़ रुपए खर्च होने थे, लेकिन अब जेडीए ने यूडीएच मंत्री के निर्देश पर इस प्रोजेक्ट को और आगे बढ़ाते हुए त्रिवेणी नगर आरओबी से गुर्जर की थड़ी तक एलिवेटेड रोड बनाने का प्लान तैयार किया है. इस पर करीब 185 करोड़ रुपए खर्च होंगे.

कोचिंग संस्थानों पर लगता है जाम
कोचिंग संस्थानों के बाहर लगता है जाम (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

पढ़ें: जोधपुर को 938 करोड़ की एलिवेटेड रोड की सौगात, 7.6 किमी लंबी होगी फोर लेन - एलिवेटेड रोड का तोहफा

185 करोड़ की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी : जेडीसी आनन्दी ने बताया कि जेडीए मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2024-25 की अनुपालना में आमजन की सुविधा, सुरक्षा और सुगम यातायात के किए गोपालपुरा बायपास पर एलिवेटेड रोड बनाई जाएगी. इसके निर्माण पर किए जाने वाले 185 करोड़ की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति दे दी गई है. इसके अलावा जयपुर के रोड इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए इंडुनी/सीबीआई फाटक पर आरओबी के लिए 95 करोड़ और सालिगरामपुरा फाटक पर आरओबी निर्माण के लिए 86 करोड़ की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृतियां जारी कर आमजन को नववर्ष पर तीन सौगातें दी गई है. जिससे जयपुर के बाशिन्दों को विश्वस्तरीय सुविधाएं सुलभ होंगी और जयपुर में निवेश के नए आयाम खुलेंगे.

इन कामों पर भी स्वीकृति जारी :

  • निर्माणाधीन हाईकोर्ट पार्किंग प्रोजेक्ट पर 65 करोड़ रुपए खर्च होंगे। बैठक में 65 करोड़ रुपए की संशोधित प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति दी गई।
  • विद्याधर नगर विधानसभा में जोन-6 में 70.25 करोड़ और जोन- 2 में 20.02 करोड़ रुपए में विकास कार्य होंगे।
  • जोन-4 में पीएचईडी की ओर से तपाइप लाइन बिछाने से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को सुधारने पर 6.93 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
  • जोन-6 में निर्मल विहार एस-2ए और लोहामण्डी में पीएचईडी पाइप लाइन बिछाने से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के रेनोवेशन और अन्य सड़कों के नवीनीकरण पर 5.61 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
  • जोन-12ए में जविप्रा की आवासीय योजना ग्राम बैनाड़ मय दौलतपुरा में 3.97 करोड़ रुपए में विकास कार्य होंगे।
  • ओटीएस सामुदायिक केन्द्र के रिनोवेशन पर 2.51 करोड़ रुपए और जोन-1 में नंदपुरी अंडरपास व गौरव टावर के पीछे ड्रेनेज सिस्टम विकसित करने पर 7.80 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
  • नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अनन्तपुरा (जैतपुरा) के भवन निर्माण के लिए अनन्तपुरा ग्रुप हाउसिंग योजना में 4 हजार वर्गमीटर भूमि आवंटन की गई।
  • जोन-10 में गोनेर रोड से रिंग रोड तक नाले के कायाकल्प कार्य और विकास कार्य के लिए प्रस्तावित नक्शे को मंजूरी दी गई।
Last Updated : Jan 17, 2025, 2:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.