राजधानी की सड़कें बनी दरिया (ETV BHARAT JAIPUR) जयपुर:राजधानी जयपुर में देर रात से जारी बारिश का सिलसिला अलसुबह तक जारी है. मानसून की सबसे तेज बारिश बुधवार रात को दर्ज की गई. अगले 3 घंटे के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इस दौरान निचले इलाकों में पानी भरने की संभावना है. भारी बरसात को देखते हुए जयपुर के सेंट जेवियर्स, सोफिया और टिओलर समेत कई बड़े स्कूलों से अभिभावकों को छुट्टी का मैसेज भी आ रहा है. मौसम विभाग ने जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा और बारां जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
इन सभी जिलों में मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली के साथ मध्यम से अधिक बारिश होने की संभावना है. धौलपुर, अलवर, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, करौली, भीलवाड़ा, नागौर, सीकर, धौलपुर झालावाड़, चित्तौड़गढ़, अजमेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनू, चूरू बीकानेर, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन सभी जिलों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
इसे भी पढ़ें -पूर्वी राजस्थान पर मानसून रहेगा मेहरबान, करौली में जमकर हुई बारिश - Monsoon In Rajasthan
राजधानी में देर रात से बारिश का दौर : जयपुर में देर रात से जारी बारिश के दौर के बीच एयरपोर्ट के अलावा विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र, कलेक्ट्रेट सर्किल, चार दिवारी और कुछ बाहरी क्षेत्रों में पानी भर गया. सीकर रोड पर एक बार फिर पानी भरने के कारण राह गुजर मुश्किल हो गई. इस दौरान फ्लड कंट्रोल रूम में भी लगातार आ रही कॉल्स के बीच मडपम्प-मिट्टी के कट्टों की डिमांड आ रही है. अचानक रात से हो रही बारिश से फिर से कंट्रोल रूम एक्टिव नजर आया. आज 1 अगस्त, सुबह 5:30 बजे तक जयपुर एयरपोर्ट पर 133 मिमी बारिश दर्ज की गई है. अभी भी रुक-रुक कर मध्यम से तेज बारिश का दौर जारी है. सुबह 9 बजे तक यहां और बारिश जारी रहने की संभावना है.
जयपुर एयरपोर्ट पर भरा पानी (ETV BHARAT JAIPUR) जयपुर एयरपोर्ट पर भरा पानी :जयपुर में तेज बारिश का असर एयरपोर्ट पर भी दिख रहा है. एयरपोर्ट के पोर्च एरिया में घुटनों तक पानी भर गया है. यात्रियों को पानी में भीगकर बिल्डिंग में जाना पड़ रहा है. पोर्च में वाहन भी जल भराव के बीच आवाज़ यही करते हुए नजर आ रहे हैं अराइवल हाल के बाहर तक पानी भरने के कारण यात्रियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. बेसमेंट एरिया में भी पानी भरने के बाद एयरपोर्ट प्रशासन को पानी निकालने की जुगत करनी पड़ी. हालांकि इसका असर फिलहाल फ्लाइट्स की आवाजाही पर नजर नहीं आ रहा है.