ETV Bharat / international

गर्लफ्रेंड से झगड़े के बाद बॉयफ्रेंड ने प्लेन का इमरजेंसी गेट खोला, खतरे में पड़ गईं कई जानें - EMERGENCY EXIT DOOR INCIDENT

अमेरिका के एक एयरपोर्ट पर बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के बीच झगड़ा हो गया. बॉयफ्रेंड ने फ्लाइट की इमरजेंसी गेट को खोलकर कूदने की कोशिश की.

JetBlue flight
जेटब्लू की फ्लाइट (X@JetBlue)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 9 hours ago

बोस्टन (अमेरिका) : बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के बीच झगड़े के मामले सामने आते रहते हैं. लेकिन अमेरिका के बोस्टन लोहन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक मामले में बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के झगड़े ने इतना गंभीर रूप ले लिया कि एक युवक ने चलते हुए विमान का इमरजेंसी गेट खोल दिया और प्लेन से कूदने की कोशिश की. इससे प्लाइट में हड़कंप मच गया. वहीं प्लाइट में सवार यात्रियों की जान पर बन आई.

फ्लाइट अमेरिका के प्यूर्टो रिको के सैन जुआन जा रही थी
घटना जेटब्लू की फ्लाइट 16 की बताई गई है. यह फ्लाइट अमेरिका के प्यूर्टो रिको के सैन जुआन जा रही थी. अधिकारियों के मुताबिक इसी दौरान प्यूर्टो रिको के रहने वाले आरोपी युवक एंजल लुइस टोरेस मोरालेस नामक ने प्लेन का इमरजेंसी गेट खोलने के बाद कूदने का प्रयास किया. हालांकि प्लेन में बैठे कुछ यात्रियों ने दौड़कर लुइस को पकड़ लिया, जिससे अनहोनी को टाला जा सका.

फ्लाइट रनवे पर दौड़ रही थी, तभी खोल दिया इमरजेंसी गेट
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार की शाम करीब 7:30 बजे जब फ्लाइट टेक ऑफ करने के लिए रनवे पर दौड़ रही थी, तभी युवक ने इमरजेंसी दरवाजा खोल दिया. बताया जाता है कि टैक्सिंग के दौरान फ्लाइट के इंजन तो चालू रहते हैं, लेकिन इस दौरान फ्लाइट की स्पीड काफी कम होती है. इसी वजह से लुइस ने विंग के ऊपर लगे इमरजेंसी गेट खोल दिए. इस वजह से फ्लाइट की इमरजेंसी स्लाइड एक्टिव हो गई.

यात्रियों में मच गई अफरा-तफरी
इस बारे में जेटब्लू एयरलाइन ने कहा कि लुइस की इस हरकत के कराण फ्लाइट रोक दी गई थी. वहीं यात्रियों को दूसरी फ्लाइट में शिफ्ट किया गया, जिससे फ्लाइट ने देरी से उड़ान भरी. वहीं अफसरों की मानें तो इमरजेंसी गेट खुल जाने की वजह से यात्रियों में भी अफरा-तफरी मच गई थी.

गर्लफ्रेंड से हुई थी बहस
प्लेन में मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि लुइस की उसकी गर्लफ्रेंड से झड़प हो गई थी. लुइस काफी देर से फोन को लेकर अपनी गर्लफ्रेंड से बहसबाजी कर रहा था. उसको अपनी गर्लफ्रेंड पर शक था इस वजह से वो उसका फोन चेक करने के लिए कहा रहा था. लेकिन गर्लफ्रेंड ने उसे फोन दिखाने के इनकार कर दिया. इसलिए आक्रोशित लुइस ने प्लेन का इमरजेंसी गेट खोल दिया और कूदने की कोशिश की.

4 मार्च को होगी पेशी
मामले में लुइस को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उसे कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट ने लुइस को 4 मार्च को दोबारा पेश होने का आदेश दिया है.

ये भी पढ़ें- 'हमें एक साथ खड़ा होना चाहिए', यूरोपीय नेताओं ने ग्रीनलैंड को लेकर दिए बयान पर ट्रंप को चेतावनी दी

बोस्टन (अमेरिका) : बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के बीच झगड़े के मामले सामने आते रहते हैं. लेकिन अमेरिका के बोस्टन लोहन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक मामले में बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के झगड़े ने इतना गंभीर रूप ले लिया कि एक युवक ने चलते हुए विमान का इमरजेंसी गेट खोल दिया और प्लेन से कूदने की कोशिश की. इससे प्लाइट में हड़कंप मच गया. वहीं प्लाइट में सवार यात्रियों की जान पर बन आई.

फ्लाइट अमेरिका के प्यूर्टो रिको के सैन जुआन जा रही थी
घटना जेटब्लू की फ्लाइट 16 की बताई गई है. यह फ्लाइट अमेरिका के प्यूर्टो रिको के सैन जुआन जा रही थी. अधिकारियों के मुताबिक इसी दौरान प्यूर्टो रिको के रहने वाले आरोपी युवक एंजल लुइस टोरेस मोरालेस नामक ने प्लेन का इमरजेंसी गेट खोलने के बाद कूदने का प्रयास किया. हालांकि प्लेन में बैठे कुछ यात्रियों ने दौड़कर लुइस को पकड़ लिया, जिससे अनहोनी को टाला जा सका.

फ्लाइट रनवे पर दौड़ रही थी, तभी खोल दिया इमरजेंसी गेट
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार की शाम करीब 7:30 बजे जब फ्लाइट टेक ऑफ करने के लिए रनवे पर दौड़ रही थी, तभी युवक ने इमरजेंसी दरवाजा खोल दिया. बताया जाता है कि टैक्सिंग के दौरान फ्लाइट के इंजन तो चालू रहते हैं, लेकिन इस दौरान फ्लाइट की स्पीड काफी कम होती है. इसी वजह से लुइस ने विंग के ऊपर लगे इमरजेंसी गेट खोल दिए. इस वजह से फ्लाइट की इमरजेंसी स्लाइड एक्टिव हो गई.

यात्रियों में मच गई अफरा-तफरी
इस बारे में जेटब्लू एयरलाइन ने कहा कि लुइस की इस हरकत के कराण फ्लाइट रोक दी गई थी. वहीं यात्रियों को दूसरी फ्लाइट में शिफ्ट किया गया, जिससे फ्लाइट ने देरी से उड़ान भरी. वहीं अफसरों की मानें तो इमरजेंसी गेट खुल जाने की वजह से यात्रियों में भी अफरा-तफरी मच गई थी.

गर्लफ्रेंड से हुई थी बहस
प्लेन में मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि लुइस की उसकी गर्लफ्रेंड से झड़प हो गई थी. लुइस काफी देर से फोन को लेकर अपनी गर्लफ्रेंड से बहसबाजी कर रहा था. उसको अपनी गर्लफ्रेंड पर शक था इस वजह से वो उसका फोन चेक करने के लिए कहा रहा था. लेकिन गर्लफ्रेंड ने उसे फोन दिखाने के इनकार कर दिया. इसलिए आक्रोशित लुइस ने प्लेन का इमरजेंसी गेट खोल दिया और कूदने की कोशिश की.

4 मार्च को होगी पेशी
मामले में लुइस को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उसे कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट ने लुइस को 4 मार्च को दोबारा पेश होने का आदेश दिया है.

ये भी पढ़ें- 'हमें एक साथ खड़ा होना चाहिए', यूरोपीय नेताओं ने ग्रीनलैंड को लेकर दिए बयान पर ट्रंप को चेतावनी दी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.