जयपुर :क्रिकेट की वायरल गर्ल सुशीला मीणा को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने गोद लिया है. अब सुशीला के प्रशिक्षण, उसके जयपुर में आवास और आगे की पढ़ाई का खर्चा राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) उठाएगा. आरसीए के ऑफिस में रविवार को सुशीला मीणा और उनके पिता रतन मीणा का सम्मान किया गया. इस मौके पर खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, संसदीय कार्य व कानून मंत्री जोगाराम पटेल, राजस्व मंत्री हेमंत मीणा और आरसीए एडहॉक कमेटी के कन्वीनर जयदीप बियाणी ने सुशीला मीणा का सम्मान किया. इस दौरान उसे क्रिकेट किट दिया गया.
सुशीला की तेज गेंद पर गच्चा खा गए मंत्री : अब आरसीए उसकी आगे की पढ़ाई और प्रशिक्षण, जयपुर में रहने और खाने का खर्चा उठाएगा. महज 12 साल की उम्र में अपनी प्रतिभा से हर किसी को चौंकाने वाली सुशीला प्रतापगढ़ जिले में धरियावद के रामेर तालाब गांव की रहने वाली है. वहीं, आरसीए के मैदान की नेट पर मंत्री राज्यवर्धन सिंह ने जब बल्ला थामा, तो सुशीला बॉल फेंकी. सुशीला की कई बॉल पर खुद मंत्री गच्चा खा गए.
वायरल गर्ल सुशीला मीणा का हुआ सम्मान (ETV BHARAT JAIPUR) इसे भी पढ़ें -प्रतापगढ़ की बेटी सुशीला मीणा का क्रिकेट टैलेंट, सचिन तेंदुलकर भी हुए मुरीद, खेल विभाग देगा प्रशिक्षण - SUSHILA MEENA
सचिन भी कर चुके हैं सुशीला की तारीफ :राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में कई प्रतिभाएं हैं. उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिले. इसकी शुरुआत घर से होती है. सुशीला के माता-पिता ने उसके हौसले को आगे बढ़ाया. स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक ने उसे क्रिकेट और तेज गेंदबाजी की ट्रेनिंग दी. उन्हीं शिक्षक ने उसका एक वीडियो बनाया, जो इंटरनेट पर जबरदस्त वायरल हुआ. पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी सुशीला के बॉलिंग एक्शन की जहीर खान से तुलना की, तो सुशीला अचानक सुर्खियों में आ गई. उन्होंने कहा कि सुशीला की हौसला अफजाई से उस जैसे हजारों बच्चों का भी मनोबल बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि हमें प्रतिभाओं को तलाशना और तराशना है.
प्रतिभाओं को तलाशकर तलाशा जाए : हमें और भी खेलों में खिलाड़ियों को तलाशना है. उन्होंने आह्वान किया कि प्रदेशभर में ऐसे प्रतिभावान बच्चों को तलाशा जाए और प्रशिक्षण देकर उनकी प्रतिभा को निखारा जाए. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में दुनिया का सबसे तेज गेंदबाज राजस्थान से निकले, सबसे तेज दौड़ने वाला धावक राजस्थान से आए. इसके लिए स्कूल में तलाश की जाए और उन्हें आगे बढ़ाया जाए. उन्होंने कहा कि हमारी तैयारी रहनी चाहिए कि आने वाले समय में ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम में राजस्थान से खेलें.
इसे भी पढ़ें -प्रतापगढ़ की वायरल हुई क्रिकेट खिलाड़ी सुशीला का सीएमआर में होगा सम्मान, आरसीए देगा विशेष प्रशिक्षण - SUSHILA MEENA FACILITATION IN CMR
तीन साल से क्रिकेट खेल रही सुशीला :स्कूल के ग्राउंड से लेकर राजस्थान क्रिकेट अकादमी तक के अपने सफर के बारे में बताते हुए सुशीला के चेहरे पर एक अलग ही चमक दिखाई देती है. उसने बताया कि वह अभी पांचवीं कक्षा में पढ़ती है. स्कूल के बच्चों को क्रिकेट खेलता हुआ देखकर उसके मन में भी क्रिकेट खेलने की इच्छा हुई. उसके बाद से वो तीन साल से क्रिकेट खेल रही है. अब जब लोगों ने उसके खेल की तारीफ की, तो उसे अच्छा लगा. अब उसका लक्ष्य भारतीय क्रिकेट टीम में खेलना है.
आरसीए ऑफिस में हुआ क्रिकेट की वायरल गर्ल सुशीला मीणा का सम्मान (ETV BHARAT JAIPUR) जनजातीय क्षेत्र में नहीं है प्रतिभाओं की कमी :राजस्व मंत्री हेमंत मीणा का कहना है कि उन्हें भी सुशीला मीणा की प्रतिभा के बारे में वीडियो देखकर पता चला. उसके बाद वे उसके गांव गए और उसे सम्मानित किए. इसके बाद जैसे-जैसे लोगों को सुशीला मीणा के बारे में पता चला सबने उसकी प्रतिभा की तारीफ की है. अब आरसीए ने उसके प्रशिक्षण और पढ़ाई का जिम्मा उठाया है. ताकि उसकी प्रतिभा को तराशा जा सके. उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्र में और भी कई प्रतिभाएं हैं. जिन्हें अवसर मिलना चाहिए.