बाड़मेर : बाड़मेर में सड़क पर साइड देने को लेकर गाड़ी चालक और एक युवक के बीच आपसी कहासुनी हो गई. उसके बाद युवक गाड़ी के बोनट पर चढ़ गया. इस बीच चालक ने भी गाड़ी दौड़ा दी और युवक को सीधे थाने लेकर पहुंच गया. फिल्मी स्टाइल में तेज रफ्तार में गाड़ी और उस पर युवक को लटका देख स्थानीय लोग भी दंग रह गए. वहीं, अब इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है.
बाड़मेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बोस ने बताया कि मंगलवार को शास्त्री नगर इलाके में गली में साइड देने को लेकर गाड़ी चालक और एक युवक के बीच विवाद हो गया था. उसके बाद युवक गाड़ी के बोनट पर चढ़ गया. इस बीच चालक के गाड़ी को स्टार्ट कर सीधे सदर थाने आ गया. उन्होंने बताया कि इस घटनाक्रम के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को सुना. साथ ही गाड़ी को जब्त कर चालक को शांति भंग के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें - IT ऑफिसर के ड्राइवर ने युवक को बोनट पर लटकाकर तेज रफ्तार में दौड़ाई कार, रास्ते में पटक कर भागा, गिरफ्तार - YOUTH DRAGGED ON CAR BONNET
दरसअल, यह घटना मंगलवार की है. शहर के शास्त्री नगर इलाके में गली में साइड देने को लेकर गाड़ी चालक और एक युवक के बीच विवाद हो गया था. उसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और युवक भागते हुए गाड़ी के बोनट पर चढ़ गया. इससे खौफजदा चालक ने फिल्मी अंदाज में गाड़ी को वहां से भगाया और सीधे युवक लेकर थाने पहुंच गया. ये पूरा घटनाक्रम सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया.