राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एकल पट्टा मामला: 2013 में फर्जी दस्तावेजों से दर्ज करवाई फाइल गुम होने की रिपोर्ट, सचिवालय कर्मचारियों पर केस - RAJASTHAN EKAL PATTA CASE

राजस्थान के एकल पट्टा मामले की जांच कर रही समिति के सचिव रवि शर्मा ने अशोक नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है.

एकल पट्टा मामले में नया मोड़
एकल पट्टा मामले में नया मोड़ (ETV Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 23 hours ago

जयपुर : राजस्थान के चर्चित एकल पट्टा मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है. इस मामले से जुड़ी पत्रावली (फाइल) गुम होने के मामले में 9 साल पहले दर्ज हुई एफआईआर पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं. अब उस पुरानी एफआईआर को लेकर अशोक नगर थाने में एक नई प्राथमिकी दर्ज हुई है, जिसमें कूटरचित (जाली) दस्तावेजों के आधार पर फाइल की गुमशुदगी थाने में दर्ज करवाने का आरोप सचिवालय के कर्मचारियों पर लगा है. फिलहाल, अशोक नगर थाना पुलिस इस पूरे मामले को लेकर पड़ताल में जुटी है.

अशोक नगर थानाधिकारी उमेश बेनीवाल ने बताया कि एकल पट्टा मामले की जांच कर रही समिति के सचिव रवि शर्मा ने मुकदमा दर्ज करवाया है. उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया कि शासन सचिवालय के कर्मचारियों ने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर एकल पट्टा प्रकरण की पत्रावली की गुमशुदगी 29 अगस्त 2013 को अशोक नगर थाने में दर्ज करवाई. ऐसे में सचिवालय के कर्मचारियों के खिलाफ यह नया मुकदमा दर्ज हुआ है, जिसकी जांच थानाधिकारी उमेश बेनीवाल कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें.एकल पट्टा प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सीजे ने शुरू की सुनवाई

धोखाधड़ी की धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा :दरअसल, एकल पट्टा प्रकरण से जुड़ी फाइल गुम होने की रिपोर्ट 29 अगस्त 2013 को अशोक नगर थाने में दर्ज हुई थी. एकल पट्टा मामले की जांच कर रही समिति की पड़ताल में यह सामने आया कि उस समय कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर फाइल गुम होने की रिपोर्ट अशोक नगर थाने में दर्ज करवाई गई थी. ऐसे में रिपोर्ट दर्ज करवाने वाले कर्मचारियों के खिलाफ अब आईपीसी की धारा 420, 465, 467, 468 और 120बी के तहत यह मुकदमा दर्ज हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details