राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में जियो टैगिंग के साथ मिला प्रवासी पक्षी, जांच में जुटा वन विभाग - MIGRATORY BIRD IN BARMER

बाड़मेर में जियो टैगिंग के साथ एक प्रवासी पक्षी मिला है. वन विभाग इसके मूल वास और इसकी प्रजाति की जांच में जुट गया है.

Migratory Bird In Barmer
जियो टैगिंग के साथ प्रवासी पक्षी मिला (Etv Bharat Barmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 6, 2024, 3:38 PM IST

Updated : Dec 6, 2024, 3:44 PM IST

बाड़मेर:राजस्थान के बाड़मेरजिले में शुक्रवार को एक प्रवासी पक्षी मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. इस पक्षी के पैरों में जियो टैगिंग और उपकरण लगे हुए पाए गए हैं. सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वन विभाग की टीम इस पक्षी की जांच में जुटी हुई है.

जिले के सदर थाना इलाके के मेवणियों की ढाणी गांव में एक स्कूल में शुक्रवार को यह संदिग्ध पक्षी मिला. इस पक्षी के पैरों में टैगिंग और उपकरण लगे होने के कारण स्थानीय लोगों में कौतूहल हो गया. स्थानीय लोगों ने इस पक्षी को पकड़ एक कमरे में बन्द कर दिया और इसकी सूचना पुलिस व वन विभाग को दी. इस पर पुलिस और वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंची.

जियो टैगिंग के साथ मिला प्रवासी पक्षी (Etv Bharat Barmer)

पढ़ें: गुलाबी ठंड में जैसलमेर पहुंचे प्रवासी पक्षी, डीएनपी क्षेत्र में दिखा मंगोलिया का राष्ट्रीय पक्षी 'साकर फाल्कन'

बाड़मेर में वन विभाग की उपवन संरक्षक सविता दहिया ने बताया कि जियो-टैग लगा हुआ एक पक्षी मिला है. उन्होंने बताया कि इस इलाके में कुछ साइबेरिया तो कुछ यूरोपियन देशों से प्रवासी पक्षी आते हैं. ये भारत से होते हुए श्रीलंका ओर अफ्रीका की तरफ जाते हैं. इसके बाद फिर वह वापस लौटते है. ऐसे में वैज्ञानिक इन पक्षियों के प्रवास का अध्ययन करने के लिए जियो-टैगिंग और रंग टैग का उपयोग करते हैं.

दहिया ने बताया कि जियो-टैग की जांच करके जिस भी संस्थान ने इस पक्षी के जियो-टैगिंग की है, उसे सुपुर्द करेंगे. फिलहाल, वन विभाग की टीम इस संदिग्ध पक्षी की प्रजाति के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है. साथ ही इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि यह कहां से आया.

Last Updated : Dec 6, 2024, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details