पुलिस ने क्या कहा, सुनिए.... अजमेर. लोकसभा चुनाव को लेकर 16 मार्च से लागू आचार संहिता के दौरान अजमेर जिला पुलिस ने अब तक 16 करोड़ रुपए की राशि जब्त की है. इसके अलावा एनडीपीएस और अवैध हथियार के विरुद्ध भी पुलिस का अभियान जारी है. चूंकि अजमेर में दूसरे चरण में मतदान है, इसलिए यह कार्रवाई फिलहाल जारी रहेगी. खासकर अजमेर की सीमा पर पुलिस की निगरानी और कड़ी हो गई है. इसके अलावा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाकों पर भी सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से अभय कमांड सेंटर में कड़ी नजर रखी जा रही है.
जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि 16 मार्च से आचार संहिता लगी है, तब से लेकर आज तक 16 करोड़ रुपए विभिन्न कार्रवाई में जब्त किए गए हैं. चुनाव तक यह कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण के चुनाव 26 अप्रैल को होंगे. मतदान के लिए अजमेर लोकसभा क्षेत्र में 1937 बूथ बनाए गए हैं, जहां सुरक्षा को लेकर पुख्ता व्यवस्थाएं की गई है.
पढ़ें:प्रदेश की 12 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी, दोपहर 3 बजे तक 41.51 प्रतिशत पड़े वोट
जिले में 138 क्रिटिकल बूथ: एसपी ने बताया कि जिले में 138 के लगभग क्रिटिकल बूथ है, जहां सीपीएफ के जवान तैनात रहेंगे. जिले में 121 के लगभग संवेदनशील बूथ है. यहां पर हथियारबंद पुलिस कर भी तैनात किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि आधे बूथ केंद्र में वेबकास्टिंग की व्यवस्था होगी. कुछ बूथ पर माइक्रो आब्जर्वर और कुछ बूथ पर वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी. 194 के लगभग सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस की टीमें हैं. इन्हें अपने-अपने क्षेत्र में 8 से 10 बूथ कवर करने होंगे.
11 सीपीएफ कंपनियां रहेंगी तैनात:उन्होंने बताया कि 11 सीपीएफ की कम्पनियां भी सुरक्षा के लिए अजमेर आ रही हैं. इनका उपयोग क्रिटिकल बूथ की सुरक्षा और क्विक रिस्पांस टीम के लिए किया जाएगा. जिले में कुल 72 एफएसटी और एसएसटी तैनात है, जो जिले में नाकाबंदी संभाल रही है. जिले में 20 नाका पॉइंट पर सुरक्षा जांच हो रही है. इनके अलावा हर थाना क्षेत्र में भी समय-समय पर नाकाबंदी कर सुरक्षा जांच की जा रही है. चुनाव को प्रभावित करने वाले तत्व कैश, शराब, अन्य मादक पदार्थ, अवैध हथियार को लेकर भी धरपकड़ जारी है.