जोधपुर: कोल्ड वेव के चलते आखिरकार जिला प्रशासन को जोधपुर के सभी सरकारी, गैर-सरकारी स्कूलों में 14 और 15 जनवरी को अवकाश घोषित करना पड़ा है. जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने सोमवार को इसके आदेश जारी कर दिए. इसमें स्पष्ट किया गया है कि इन दो दिनों में कोई भी विद्यालय छात्रों को नहीं बुलाएगा. स्टाफ यथावत आएगा. अगर किसी विद्यालय द्वारा आदेशों की अवहेलना की जाती है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
जिला कलेक्टर ने मौसम विभाग की अगले दो दिन तक कड़ाके की ठंड की चेतावनी के बाद यह निर्णय लिया है. इससे पहले जिला प्रशासन ने रविवार को स्कूलों में बच्चों के लिए 10 बजे का समय तय किया था. जिसके अनुरूप सोमवार को स्कूलें खुली थीं, लेकिन भीषण ठंड के चलते बच्चों को काफी परेशानी उठानी पड़ी थी. उल्लेखनीय है कि इससे पहले पूरे प्रदेश में सर्दी के चलते कई जिला कलेक्टर ने अपने यहां छुट्टी घोषित की थी, लेकिन जोधपुर जिले में छुट्टी नहीं कर कलेक्टर ने स्कूलों का समय बदला था. लेकिन लगातार दो दिन से चल रही शीतलहर ने लोगों को घर में दुबकने को मजबूर कर दिया. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन सर्दी में इजाफा होगा.
आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित: जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने आदेश जारी कर जोधपुर जिले में संचालित शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के समस्त आंगनबाडी केन्द्रों में अवकाश घोषित किए हैं. आदेशानुसार शीतलहर एवं ठंड के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए जोधपुर जिले में संचालित शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के समस्त आंगनबाडी केन्द्रों में 14 से 18 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है. साथ ही, आदेशानुसार समस्त मानदेयकर्मी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर निर्धारित समय पर नियमित रूप से उपस्थित होकर अन्य आवश्यक कार्य यथावत सम्पादित करेंगे.
अलवर के स्कूलों में भी अवकाश: अलवर में शीतलहर व ठंड के प्रकोप को देखते हुए सोमवार को अलवर जिला कलेक्टर की ओर से जिले में संचालित सरकारी व गैर सरकारी स्कूल के 1 से 5वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों का शीतकालीन अवकाश 14 से 18 जनवरी तक करने के निर्देश दिए. आदेश अनुसार शेष अन्य कक्षाओं का समय सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक रहेगा. जिला कलेक्टर डॉ आर्तिका शुक्ला ने सोमवार को आपदा प्रबंधन 2005 के तहत आदेश जारी किए. आदेश अनुसार ये अवकाश केवल छात्र-छात्राओं के लिए रहेगा, जबकि स्कूल का अन्य स्टाफ अपना कार्य यथावत जारी रखेंगे.