जयपुर: राजधानी जयपुर के शिप्रापथ थाना इलाके में एसयूवी गाड़ी सवार युवकों ने खाली मैदान में गाड़ी से जमकर उत्पात मचाया. मैदान में क्रिकेट खेल रहे लोगों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया गया. लोगों ने रोकने का प्रयास किया तो गाड़ी में सवार युवकों ने दुर्व्यवहार करते हुए गाली-गलौच किया. लोगों ने स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही शिप्रापथ थाने की पीसीआर मौके पर पहुंची.
पुलिस की गाड़ी को देखकर एसयूवी गाड़ी सवार युवक गाड़ी को रिवर्स में दौड़ाने लगे. इस दौरान पीछे दीवार से टकराकर गाड़ी रुक गई. पुलिस ने गाड़ी सवारी युवकों को मौके पर ही दबोच लिया. इस मामले में 8 युवकों को गिरफ्तार किया गया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला रविवार का बताया जा रहा है.
शिप्रापथ थाना अधिकारी अमित कुमार के मुताबिक रविवार दोपहर को शिप्रापथ थाना इलाके में खाली जमीन पर काफी लड़के क्रिकेट खेल रहे थे. इस दौरान एक काले रंग की एसयूवी गाड़ी क्रिकेट के मैदान में पहुंची. गाड़ी में करीब 8 युवक सवार थे. गाड़ी सवार युवकों ने क्रिकेट खेल रहे लड़कों को क्रिकेट के मैदान से भगाने के लिए परेशान किया. गाली-गलौच करते हुए अभद्र व्यवहार किया.
जब मौके पर मौजूद लोगों ने समझाइश की तो गाड़ी सवार युवकों ने गाड़ी को दौड़ाकर क्रिकेट खेल रहे लड़कों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. वहीं, गाड़ी में बैठे लड़कों ने क्रिकेट खेलने वालों को ग्राउंड में क्रिकेट खेलने से मना करते हुए ग्राउंड में गाड़ी दौड़ाना शुरू कर दिया. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इस पूरे घटनाक्रम का मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिए.
पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ लड़के एसयूवी गाड़ी में बैठकर उत्पात मचा रहे हैं. मैदान में तेज रफ्तार से गाड़ी को दौड़ा रहे थे. इससे मैदान में मौजूद लोगों को घायल भी सकती थी. सूचना मिलते ही थाने की पीसीआर गाड़ी मौके पर पहुंची. पुलिस की गाड़ी को देखकर गाड़ी सवार युवकों ने रिवर्स में गाड़ी दौड़ाई. बड़ी मुश्किल से पुलिस ने गाड़ी सवार युवकों को कंट्रोल किया. पीछे दीवार से टकराकर गाड़ी रुक गई, जिसके बाद पुलिस ने 8 लड़कों को दस्तयाब किया.
बाद में उत्पात मचाने वाले युवकों को थाने पर लाकर शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने मामले में आशीष कुमार, राजू, कुलदीप गुर्जर, राहुल चौधरी, अन्नू, किशन सिंह, देवेंद्र कुमार और मोहित मीणा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से गाड़ी को बरामद करके जब्त कर लिया है. सभी आरोपी अलवर, भरतपुर और धौलपुर के रहने वाले हैं. जयपुर में पढ़ाई करने के लिए आए थे. पुलिस ने आरोपियों के परिजनों को भी पूरे घटनाक्रम के बारे में सूचना दे दी है.