ETV Bharat / state

खाली मैदान में उत्पात : क्रिकेट खेल रहे लोगों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास, 8 युवक गिरफ्तार - CRICKET GROUND CONTROVERSY

खाली मैदान में गाड़ी से मचा रहे थे उत्पात. पुलिस को देखकर दौड़ाई गाड़ी. 8 युवक गिरफ्तार. यहां जानें पूरा मामला...

Uproar in Empty Field
लोगों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 13, 2025, 5:45 PM IST

जयपुर: राजधानी जयपुर के शिप्रापथ थाना इलाके में एसयूवी गाड़ी सवार युवकों ने खाली मैदान में गाड़ी से जमकर उत्पात मचाया. मैदान में क्रिकेट खेल रहे लोगों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया गया. लोगों ने रोकने का प्रयास किया तो गाड़ी में सवार युवकों ने दुर्व्यवहार करते हुए गाली-गलौच किया. लोगों ने स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही शिप्रापथ थाने की पीसीआर मौके पर पहुंची.

पुलिस की गाड़ी को देखकर एसयूवी गाड़ी सवार युवक गाड़ी को रिवर्स में दौड़ाने लगे. इस दौरान पीछे दीवार से टकराकर गाड़ी रुक गई. पुलिस ने गाड़ी सवारी युवकों को मौके पर ही दबोच लिया. इस मामले में 8 युवकों को गिरफ्तार किया गया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला रविवार का बताया जा रहा है.

खाली मैदान में धार से मचाई उत्पात (ETV Bharat Jaipur)

शिप्रापथ थाना अधिकारी अमित कुमार के मुताबिक रविवार दोपहर को शिप्रापथ थाना इलाके में खाली जमीन पर काफी लड़के क्रिकेट खेल रहे थे. इस दौरान एक काले रंग की एसयूवी गाड़ी क्रिकेट के मैदान में पहुंची. गाड़ी में करीब 8 युवक सवार थे. गाड़ी सवार युवकों ने क्रिकेट खेल रहे लड़कों को क्रिकेट के मैदान से भगाने के लिए परेशान किया. गाली-गलौच करते हुए अभद्र व्यवहार किया.

जब मौके पर मौजूद लोगों ने समझाइश की तो गाड़ी सवार युवकों ने गाड़ी को दौड़ाकर क्रिकेट खेल रहे लड़कों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. वहीं, गाड़ी में बैठे लड़कों ने क्रिकेट खेलने वालों को ग्राउंड में क्रिकेट खेलने से मना करते हुए ग्राउंड में गाड़ी दौड़ाना शुरू कर दिया. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इस पूरे घटनाक्रम का मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिए.

पढ़ें : संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत, ससुराल पक्ष ने गुपचुप किया अंतिम संस्कार, हत्या की आशंका - WOMAN DIED SUSPICIOUS CIRCUMSTANCES

पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ लड़के एसयूवी गाड़ी में बैठकर उत्पात मचा रहे हैं. मैदान में तेज रफ्तार से गाड़ी को दौड़ा रहे थे. इससे मैदान में मौजूद लोगों को घायल भी सकती थी. सूचना मिलते ही थाने की पीसीआर गाड़ी मौके पर पहुंची. पुलिस की गाड़ी को देखकर गाड़ी सवार युवकों ने रिवर्स में गाड़ी दौड़ाई. बड़ी मुश्किल से पुलिस ने गाड़ी सवार युवकों को कंट्रोल किया. पीछे दीवार से टकराकर गाड़ी रुक गई, जिसके बाद पुलिस ने 8 लड़कों को दस्तयाब किया.

बाद में उत्पात मचाने वाले युवकों को थाने पर लाकर शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने मामले में आशीष कुमार, राजू, कुलदीप गुर्जर, राहुल चौधरी, अन्नू, किशन सिंह, देवेंद्र कुमार और मोहित मीणा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से गाड़ी को बरामद करके जब्त कर लिया है. सभी आरोपी अलवर, भरतपुर और धौलपुर के रहने वाले हैं. जयपुर में पढ़ाई करने के लिए आए थे. पुलिस ने आरोपियों के परिजनों को भी पूरे घटनाक्रम के बारे में सूचना दे दी है.

जयपुर: राजधानी जयपुर के शिप्रापथ थाना इलाके में एसयूवी गाड़ी सवार युवकों ने खाली मैदान में गाड़ी से जमकर उत्पात मचाया. मैदान में क्रिकेट खेल रहे लोगों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया गया. लोगों ने रोकने का प्रयास किया तो गाड़ी में सवार युवकों ने दुर्व्यवहार करते हुए गाली-गलौच किया. लोगों ने स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही शिप्रापथ थाने की पीसीआर मौके पर पहुंची.

पुलिस की गाड़ी को देखकर एसयूवी गाड़ी सवार युवक गाड़ी को रिवर्स में दौड़ाने लगे. इस दौरान पीछे दीवार से टकराकर गाड़ी रुक गई. पुलिस ने गाड़ी सवारी युवकों को मौके पर ही दबोच लिया. इस मामले में 8 युवकों को गिरफ्तार किया गया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला रविवार का बताया जा रहा है.

खाली मैदान में धार से मचाई उत्पात (ETV Bharat Jaipur)

शिप्रापथ थाना अधिकारी अमित कुमार के मुताबिक रविवार दोपहर को शिप्रापथ थाना इलाके में खाली जमीन पर काफी लड़के क्रिकेट खेल रहे थे. इस दौरान एक काले रंग की एसयूवी गाड़ी क्रिकेट के मैदान में पहुंची. गाड़ी में करीब 8 युवक सवार थे. गाड़ी सवार युवकों ने क्रिकेट खेल रहे लड़कों को क्रिकेट के मैदान से भगाने के लिए परेशान किया. गाली-गलौच करते हुए अभद्र व्यवहार किया.

जब मौके पर मौजूद लोगों ने समझाइश की तो गाड़ी सवार युवकों ने गाड़ी को दौड़ाकर क्रिकेट खेल रहे लड़कों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. वहीं, गाड़ी में बैठे लड़कों ने क्रिकेट खेलने वालों को ग्राउंड में क्रिकेट खेलने से मना करते हुए ग्राउंड में गाड़ी दौड़ाना शुरू कर दिया. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इस पूरे घटनाक्रम का मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिए.

पढ़ें : संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत, ससुराल पक्ष ने गुपचुप किया अंतिम संस्कार, हत्या की आशंका - WOMAN DIED SUSPICIOUS CIRCUMSTANCES

पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ लड़के एसयूवी गाड़ी में बैठकर उत्पात मचा रहे हैं. मैदान में तेज रफ्तार से गाड़ी को दौड़ा रहे थे. इससे मैदान में मौजूद लोगों को घायल भी सकती थी. सूचना मिलते ही थाने की पीसीआर गाड़ी मौके पर पहुंची. पुलिस की गाड़ी को देखकर गाड़ी सवार युवकों ने रिवर्स में गाड़ी दौड़ाई. बड़ी मुश्किल से पुलिस ने गाड़ी सवार युवकों को कंट्रोल किया. पीछे दीवार से टकराकर गाड़ी रुक गई, जिसके बाद पुलिस ने 8 लड़कों को दस्तयाब किया.

बाद में उत्पात मचाने वाले युवकों को थाने पर लाकर शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने मामले में आशीष कुमार, राजू, कुलदीप गुर्जर, राहुल चौधरी, अन्नू, किशन सिंह, देवेंद्र कुमार और मोहित मीणा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से गाड़ी को बरामद करके जब्त कर लिया है. सभी आरोपी अलवर, भरतपुर और धौलपुर के रहने वाले हैं. जयपुर में पढ़ाई करने के लिए आए थे. पुलिस ने आरोपियों के परिजनों को भी पूरे घटनाक्रम के बारे में सूचना दे दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.