कुचामनसिटी: लाडनूं उपखंड क्षेत्र के निंबी जोधा थाना पुलिस ने खेतों में लगे सिंचाई उपकरण चोरी की वारदात को अंजाम देने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने आस-पास के गावों में करीबन डेढ़ दर्जन चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया है.
डीडवाना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा ने बताया कि आरोपी बाबूलाल रात के समय खेतों में लगे फव्वारे, नोजल और पाइप चोरी करता था. इस मामले में गत 10 जनवरी को परिवादी सालगाराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसने बताया था कि साण्डास गांव में उसके खेत में ट्यूबवेलल है. वहां, जीरा व ईसबगोल की फसल बो रखी है. इनकी सिंचाई के लिए खेत में फव्वारे और पाइप लगा रखे थे. चोर 50 फव्वारे और 50 पाइप ढाई इंच के चोरी कर ले गए. पुलिस ने बीएनएस की धारा 303(2) में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की.
पढ़ें: दुकानदार के पीठ फेरते चोर ने गल्ले से पार किए 40 हजार रुपए, CCTV में कैद
उन्होंने बताया कि निम्बी जोधा थाना इलाके के आस-पास के गांवों के खेतों में इस प्रकार की वारदातें लगातार हो रही थी. इसकी गंभीरता को देखते हुए थाना स्तर पर एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने तकनीकी सहायता व घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर घटना में शामिल आरोपियों का पता लगाया और आरोपी बाबूलाल को गिरफ्तार किया.
आसपास के कई गांवों में की चोरी: एएसपी ने बताया कि आरोपी बाबूलाल ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह अब तक हुडास, साडांस, रताउ, सिकराली व आस-पास के अन्य गांवों में सिंचाई के उपकरण चोरी करने की डेढ़ दर्जन वारदातें कर चुका है. आरोपी से इन वारदातों में लिप्त अन्य आरोपियों और काम में लिए गए वाहनों के बारे में पूछताछ की जा रही है.