नागौर :राजस्थान के खींवसर विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन का मामला सामने आया है. यहां पूर्व विधायक इंदिरा देवी बावरी के खिलाफ कुचेरा पुलिस ने कार्रवाई की. शिकायत के मुताबिक इंदिरा देवी बावरी खींवसर विधानसभा क्षेत्र की निवासी और मतदाता नहीं हैं. इसके बावजूद उन्होंने अपनी गाड़ी पर 'विधायक' लिखकर चुनाव प्रचार किया, जिसे पुलिस ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना है. नागौर पुलिस के मुताबिक उन्होंने इस तरीके से जनता के बीच विधायक का प्रभाव स्थापित करने का प्रयास किया था.
पुलिस ने की यह कार्रवाई :आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत के आधार पर कुचेरा पुलिस ने जांच के बाद इंदिरा बावरी को चुनाव प्रचार नहीं करने का निर्देश दिया. चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में सख्ती बरतते हुए पुलिस को सभी प्रकार के उल्लंघनों पर कार्रवाई के आदेश दिए थे. इंदिरा बावरी पर यह आरोप है कि उन्होंने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास किया, जो आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है. पुलिस ने कहा है कि सभी उम्मीदवारों और उनके समर्थकों को चुनावी नियमों का पालन करना चाहिए. जो भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.