राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खींवसर में चुनाव से पहले हुआ कुछ ऐसा, पुलिस और बेनीवाल हुए आमने-सामने - HANUMAN BENIWAL AND NAGAUR POLICE

पूर्व विधायक इंदिरा देवी बावरी पर पुलिस ने कार्रवाई की तो आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने आपत्ति जताई.

पूर्व विधायक ने गाड़ी पर 'विधायक' लिखकर चुनाव प्रचार किया
पूर्व विधायक ने गाड़ी पर 'विधायक' लिखकर चुनाव प्रचार किया (Social Media X- @NagaurPolice)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 13, 2024, 10:41 AM IST

नागौर :राजस्थान के खींवसर विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन का मामला सामने आया है. यहां पूर्व विधायक इंदिरा देवी बावरी के खिलाफ कुचेरा पुलिस ने कार्रवाई की. शिकायत के मुताबिक इंदिरा देवी बावरी खींवसर विधानसभा क्षेत्र की निवासी और मतदाता नहीं हैं. इसके बावजूद उन्होंने अपनी गाड़ी पर 'विधायक' लिखकर चुनाव प्रचार किया, जिसे पुलिस ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना है. नागौर पुलिस के मुताबिक उन्होंने इस तरीके से जनता के बीच विधायक का प्रभाव स्थापित करने का प्रयास किया था.

पुलिस ने की यह कार्रवाई :आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत के आधार पर कुचेरा पुलिस ने जांच के बाद इंदिरा बावरी को चुनाव प्रचार नहीं करने का निर्देश दिया. चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में सख्ती बरतते हुए पुलिस को सभी प्रकार के उल्लंघनों पर कार्रवाई के आदेश दिए थे. इंदिरा बावरी पर यह आरोप है कि उन्होंने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास किया, जो आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है. पुलिस ने कहा है कि सभी उम्मीदवारों और उनके समर्थकों को चुनावी नियमों का पालन करना चाहिए. जो भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें.कांग्रेस प्रत्याशी पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास! डॉ. रतन चौधरी ने भाजपा के कार्यकर्ताओं पर लगाया आरोप

बेनीवाल का यह है आरोप :हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर आरोप लगाया है कि खींवसर विधानसभा क्षेत्र में शादी समारोह में भाग लेने आई पूर्व विधायक इंदिरा देवी बावरी की गाड़ी का कुचेरा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पीछा किया और फिर पुलिस ने उनकी गाड़ी घेरकर उनका फोन छीन लिया. इतना ही नहीं उन्हें अपशब्द भी कहे. इंदिरा देवी बावरी के साथ पुलिस ने जो बर्ताव किया उसका स्वच्छ लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से बावरी समाज की महिला के साथ किए गए ऐसे रवैए का जवाब मत की चोट से देना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details