चूरू: जिले के राजगढ़ में एक मंदिर के पुजारी का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया. बाद में उसके साथ लाठी डंडों से मारपीट की. बदमाश पुजारी को मृत समझकर राजगढ़ बाईपास के पास गाड़ी से फेंक गए. गंभीर हालत में उसे चूरू के राजकीय भरतिया जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया, जहां उसका इलाज शुरू किया गया. सूचना के बाद अस्पताल चौकी पुलिस ने मामले की जानकारी जुटाई.
अस्पताल में भर्ती घायल 46 वर्षीय ढील्लूनाथ ने बताया कि वह पोसाना गांव का रहने वाला है और राजगढ़ के श्याम विहार कॉलोनी के पास गोगाजी के मंदिर में पुजारी है. एक युवक अपने चार-पांच साथियों के साथ गोगाजी मंदिर आया और उसे मंदिर में से घसीट कर गाड़ी में डाल लिया.
पढ़ें: पहले लड़की से दोस्ती फिर अपहरण करके वसूली फिरौती, दो आरोपी गिरफ्तार
यहां से करीब 1 किलोमीटर दूर ले जाकर उसे पहले थप्पड़, मुक्कों से मारा और फिर उसके सिर पर शराब की कांच की बोतल से वार करके उसे लहूलुहान कर दिया. उसने आरोप लगाया कि हमलावरों ने लाठी, डंडों से भी उसके साथ मारपीट की और फिर उसे मृत समझकर राजगढ़ बाईपास पर फेंक कर चले गए. बहरहाल गंभीर घायल 46 वर्षीय ढिल्लुनाथ का चूरू के अस्पताल में इलाज चल रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले में सूचना एकत्र की, लेकिन फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं, राजगढ़ थाने के हेड कांस्टेबल रमेश कुमार ने मामले में शिकायत आने के बाद तुरंत कार्रवाई की जाएगी.