ETV Bharat / state

बड़ की ढाणी फायरिंग मामला, लक्की गुर्जर सहित चार आरोपी गिरफ्तार - 4 ACCUSED OF FIRING ARRESTED

बड़ की ढाणी फायरिंग मामले में झुंझुनू पुलिस ने एजीटीएफ के साथ मिलकर कुख्यात ब्लैकिया गैंग के सरगना सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

4 accused of firing arrested
लक्की गुर्जर सहित चार आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Jhunjhunu)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 20, 2025, 9:14 PM IST

झुंझुनू : बड़ की ढाणी और हांसलसर फायरिंग मामले में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) झुंझुनू को बड़ी सफलता मिली है. कुख्यात ब्लैकिया गैंग के सरगना लोकेश उर्फ लक्की गुर्जर सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. लक्की गुर्जर और सुनिल खटाणा को दिल्ली के महिपालपुर से पकड़ा गया, जबकि हेमंत मान को जयपुर के विश्वकर्मा क्षेत्र से और हिमांशु मान को अलवर से गिरफ्तार किया गया.

झुंझुनू पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने घटना को गंभीरता से लिया और डीएसपी नवलगढ़ राजवीर सिंह के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया. पुलिस निरीक्षक राममनोहर और साइबर सेल की मदद से आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली. पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी कि घटना के बाद गठित विशेष टीमों ने आरोपियों का विभिन्न राज्यों में 3500 किलोमीटर तक पीछा किया और 160 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की. टीमों ने राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित कई स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया.

इसे भी पढ़ें- कुचामन पुलिस का बड़ा ऑपरेशन, 157 ठिकानों पर की छापेमारी, 65 बदमाश गिरफ्तार

घर पर किया था हमला : एसपी ने बताया कि 14 जनवरी की रात बड़ की ढाणी निवासी रश्मि देवी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि लक्की गुर्जर और उसके अन्य साथियों ने अवैध हथियारों से उनके घर पर हमला किया और 25 राउंड फायरिंग की. हमले में परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई और गाली-गलौच भी की गई. इसी मामले में इन चारों आरपियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है. पुलिस अन्य संदिग्धों और घटनास्थल पर इस्तेमाल किए गए अवैध हथियारों के स्रोत की जांच कर रही है.

झुंझुनू : बड़ की ढाणी और हांसलसर फायरिंग मामले में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) झुंझुनू को बड़ी सफलता मिली है. कुख्यात ब्लैकिया गैंग के सरगना लोकेश उर्फ लक्की गुर्जर सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. लक्की गुर्जर और सुनिल खटाणा को दिल्ली के महिपालपुर से पकड़ा गया, जबकि हेमंत मान को जयपुर के विश्वकर्मा क्षेत्र से और हिमांशु मान को अलवर से गिरफ्तार किया गया.

झुंझुनू पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने घटना को गंभीरता से लिया और डीएसपी नवलगढ़ राजवीर सिंह के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया. पुलिस निरीक्षक राममनोहर और साइबर सेल की मदद से आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली. पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी कि घटना के बाद गठित विशेष टीमों ने आरोपियों का विभिन्न राज्यों में 3500 किलोमीटर तक पीछा किया और 160 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की. टीमों ने राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित कई स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया.

इसे भी पढ़ें- कुचामन पुलिस का बड़ा ऑपरेशन, 157 ठिकानों पर की छापेमारी, 65 बदमाश गिरफ्तार

घर पर किया था हमला : एसपी ने बताया कि 14 जनवरी की रात बड़ की ढाणी निवासी रश्मि देवी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि लक्की गुर्जर और उसके अन्य साथियों ने अवैध हथियारों से उनके घर पर हमला किया और 25 राउंड फायरिंग की. हमले में परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई और गाली-गलौच भी की गई. इसी मामले में इन चारों आरपियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है. पुलिस अन्य संदिग्धों और घटनास्थल पर इस्तेमाल किए गए अवैध हथियारों के स्रोत की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.