बीकानेर: शिक्षा विभाग की कक्षा पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षा में इस बार करीब 26 लाख से ज्यादा स्टूडेंट के परीक्षा देने का अनुमान है. इस बार भी शिक्षा विभाग कक्षा 5वीं और 8वीं क्लास की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर ही कराएगा. परीक्षा में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन सोमवार से शुरू हो गए हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 5 फरवरी रखी गई है. पांचवीं बोर्ड परीक्षा को प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर परीक्षा और आठवीं बोर्ड परीक्षा को प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा नाम दिया गया है.
सभी के लिए अनिवार्य : शिक्षा विभागीय परीक्षा के पंजीयक नरेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि 5 फरवरी तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जा सकेंगे. उन्होंने बताया कि प्रदेश में शिक्षा विभाग के अधीन संचालित सरकारी गैर सरकारी और ऐच्छिक विषय संस्कृत विशेष योग्यता, मूक बधिर स्कूल, अंध विद्यालय और मदरसों में पढ़ रहे बच्चों के लिए बोर्ड परीक्षा देना अनिवार्य है.
ससंस्था प्रधान की जवाबदेही : परीक्षा में शामिल होने वाली स्टूडेंट का पंजीयन करने के लिए संस्था प्रधान को जिम्मेदारी दी गई है, ताकि वे स्कूल में पढ़ने वाले पांचवीं और आठवीं क्लास के विद्यार्थियों के फॉर्म शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से अपनी देखरेख में ऑनलाइन भरेंगे.