डूंगरपुर: जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने मोदर गांव में भाभी की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी और उसकी पत्नी में झगड़ा हो रहा था, उसकी भाभी बचाव करने आई तो आरोपी देवर ने लट्ठ मारकर उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
थाना अधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि चूंडावाड़ा निवासी मुकेश भगोरा ने 30 दिसंबर को रिपोर्ट दी थी. इसमें बताया गया था कि 15 वर्ष पहले उसने अपनी बहन राजू की शादी मोदर गांव निवासी लालशंकर मीणा से करवाई थी. 29 दिसम्बर को राजू के देवर हरीश व उसकी पत्नी के बीच मोबाइल चलाने की बात को लेकर झगड़ा हो गया था.
पढ़ें: पति-पत्नी में झगड़े के बीच पहुंची भाभी की देवर ने लट्ठ मारकर की हत्या, मामला दर्ज
इस पर महिला राजू अपने देवर-देवरानी के झगड़े में बीच-बचाव करने गई थी. इस दौरान आरोपी हरीश ने आवेश में आकर अपनी भाभी पर लट्ठ से कई वार कर दिए. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. वारदात में बाद आरोपी हरीश फरार हो गया था. घटना के बाद पुलिस को दूसरे दिन सूचना दी गई थी. सोनी ने बताया कि बिछीवाड़ा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की और आरोपी हरीश को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने हत्या की वारदात कबूल कर ली है. पुलिस अब आरोपी से और आगे पूछताछ कर रही है.