हैदराबाद: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto ने अपने पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए अपनी तीन मोटरसाइकिलों की बिक्री बंद कर दी है. इन तीन बाइक्स में Platina 110 ABS, CT125X और Pulsar F250 शामिल हैं. कंपनी ने इनकी धीमी सेल्स के चलते बिक्री बंद कर दी है. इन मॉडलों की बिक्री कुछ समय से धीमी चल रही थी और संयोग से, तीनों को पिछले चार सालों में पेश किया गया था.
Bajaj Platina 110 ABS की बात करें तो यह सिंगल-चैनल ABS के साथ आने वाली एकमात्र सब-125cc कम्यूटर मोटरसाइकिल थी. Platina, Bajaj Auto के लाइनअप में लंबे समय से चलने वाला मॉडल रहा है और यह पहले वाला ABS वैरिएंट सबसे महंगा था. इस बाइक को साल 2022 में लॉन्च किया गया था और इसकी कीमत 72,224 रुपये (एक्स-शोरूम) थी.
Bajaj CT125X की बात करें तो इस दमदार कम्यूटर को कंपनी के पोर्टफोलियो में Bajaj CT110X के ऊपर रखा गया था. यह मोटरसाइकिल 125cc का परफॉरमेंस लेवल देती थी और इसकी कीमत 100-110cc वाले कम्यूटर से कम थी. कंपनी इस बाइक को 71,354 रुपये से 74,554 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेच रही थी.
आखिर में बात करते हैं, Bajaj Pulsar F250 की तो यह कंपनी की लोकप्रिय Pulsar 220F का बड़ा वर्जन था, और कंपनी ने इसे Pulsar 220F की जगह लेने के लिए पेश किया गया था, जोकि इसके लिए काफी मुश्किल था. फीचर्स और लुक्स की बात करें तो यह हर लिहाज से अपने छोटे वर्जन की तुलना में बेहतर थी, लेकिन फिर भी भारतीय ग्राहकों को रिझाने में विफल रही. इसे पिछले साल ही अपडेट किया गया था और इसकी कीमत 1.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी.