पटना: बिहार में बदलते मौसम के साथ लोगों को भीषण गर्मी से छुटकारा मिलने वाला है. मौसम विभाग ने 21 से 26 मई तक लगभग पूरे प्रदेश में लगातार बारिश होने संभावना जताई गई है. पटना मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान मेघ गर्जन के साथ तेज हवाएं चलेंगी, वहीं ठनका गिरने की भी आशंका है. बारिश की वजह से कुछ दिनों तक लोगों को लू से राहत मिलने के आसार हैं.
बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी:बीते सोमवार को प्रदेश में तेज हवाओं और बादल छाये रहने से राज्य के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 48 घंटे में पारे में दो से चार डिग्री की गिरावट आने के आसार हैं. वहीं नवादा, भागलपुर, पटना, जहानाबाद, गया, नालंदा, औरंगाबाद, शेखपुरा, बांका, रोहतास, अरवल, लखीसराय, जमुई, सारण, भोजपुर, बक्सर कैमूर, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार में अगले 1 से 3 घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है.
बिहार में चल रहा प्री मानसून:बता दें कि सोमवार को राज्य में एक भी जगह पर लू दर्ज नहीं की गयी है. वहीं मधुबनी और औरंगाबाद में सबसे अधिक तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. पटना का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस रहा. इधर कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश हुई, जिसे मौसम सुहाना बना रहा. आइएमडी के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में अब तक सामान्य से एक परसेंट से अधिक 57 मिलीमीटर प्री मानसून बारिश दर्ज की गई है.