उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में स्टेट क्लोज स्क्वैश चैंपियनशिप; धामपुर के राघव वशिष्ठ व नोएडा के आर्यन प्रताप सेमीफाइनल में पहुंचे - STATE CLOSED SQUASH CHAMPIONSHIP

प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण व समापन कल चार जनवरी को होगा.

स्टेट क्लोज स्क्वैश चैंपियनशिप
स्टेट क्लोज स्क्वैश चैंपियनशिप (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 4, 2025, 10:27 AM IST

कानपुर:शहर के ‘द स्पोर्ट्स हब’ में चल रही टीएसएच यूपी स्टेट क्लोज स्क्वैश चैंपियनशिप में शुक्रवार को पुरुष वर्ग में धामपुर के राघव वशिष्ठ और नोएडा के आर्यन प्रताप सिंह ने सेमीफाइनल में पहुंच गए है. इसी तरह महिला वर्ग में आईआईटी कानपुर की निधि रावत, धामपुर की अरोमा, धामपुर की खुशबू और जूनियर इंडिया रैकिंग खिलाड़ी प्रयागराज की उन्नति त्रिपाठी ने अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुये अंतिम चार में जगह बना ली है.


प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को धामपुर के राघव वशिष्ठ ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कानपुर के अनुरुप जालान को 3-0 से और नोएडा के आर्यन प्रताप सिंह ने राजधानी लखनऊ के अवनीश अग्रवाल को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.


महिला वर्ग के क्वार्टर फाइनल मैचों में आईआईटी कानपुर की निधि रावत ने प्रयागराज की अरनी सिंह को सीधे सेटों में 3-1 से, धामपुर की अरोमा ने वाराणी की राधिका प्रसाद को सीधे सेटों में 3-0 से, धामपुर की खुशबू ने अपने ही शहर की प्रियांशी रानी को 3-0 से और प्रयागराज की उन्नति त्रिपाठी ने धामपुर की फाबिहा नफीस को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल खेलने के लिये स्थान सुरक्षित कर लिया.


अंडर-19 में आयुष पाल व अंकित ने मारी बाजी: आयोजकों ने बताया, अंडर-19 बालकों के वर्ग में वाराणसी के आयुष पाल ने प्रयागराज के अंशी आनंद को 3-0, प्रयागराज के अंकित पटेल ने वाराणसी के समर जैसल को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. अंडर-17 बालकों के वर्ग क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में बरेली के युग खंडेलवाल ने कानपुर के अंकित कुमार को 3-0 से, कानपुर के हर्षित पाल ने प्रयागराज के शुभम जायसवाल को 3-1 और कानपुर के ही तेजस्वा डी ने बरेली के आर्यन प्रजापति को सीधे सेटों में 3-0 से हराकर अंतिम चार में जगह बना ली.



उत्तर प्रदेश स्क्वैश एसोसिएशन के सचिव विनय पांडे ने बताया सेमीफाइनल व फाइनल मैच शनिवार सुबह से खेले जाएंगे. प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण व समापन कल चार जनवरी को शाम चार बजे होगा.

यह भी पढ़ें:कानपुर में स्टेट क्लोज स्क्वैश चैंपियनशिप; पहले दिन प्रयागराज के खिलाड़ियों का रहा दबदबा

यह भी पढ़ें:IIT कानपुर के पुरा छात्रों ने रचा इतिहास, 1999 बैच के स्टूडेंट्स ने दान किए 11.6 करोड़ रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details