जंग का मैदान बना इंजीनियरिंग कॉलेज (ETV BHARAT) पूर्णियाः बिहार के पूर्णियाके इंजीनियरिंग कॉलेज में उस समय जमकर हंगामा हुआ जब परीक्षा देने आए मेडिकल कॉलेज के छात्रों के साथ पूर्णिया पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों की भिड़ंत हो गयी. हंगामे की शुरुआत तब हुई जब मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने नकल से रोकने पर पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रोफेसर के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया.
मेडिकल छात्रों की पिटाईः प्रोफेसर के साथ मारपीट की खबर के बाद बड़ी संख्या में पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रावास और कॉलेज के छात्र मौके पर जमा हो गये और परीक्षा देने आए मेडिकल कॉलेज के छात्रों के साथ मारपीट शुरू कर दी. मेडिकल कॉलेज के छात्रों का आरोप है कि पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने लड़कियों के साथ अभद्र व्यवहार किया और मेडिकल कॉलेज के एक छात्र को बंधक बनाकर बेरहमी से पिटाई की.
जमकर हुई पत्थरबाजी (ETV BHARAT) छात्रों के बीच चले ईंट-पत्थरःइस झड़प के दौरान छात्रों के बीच जमकर ईंट-पत्थर भी चले. वहीं बंधकर बनाकर मारपीट के कारण मेडिकल कॉलेज का एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं हंगामे और झड़प की खबर पाकर पहुंची पुलिस ने बंधक बनाए छात्र को मुक्त कराया.
परीक्षा के दौरान शुरू हुआ हंगामाःजानकारी के मुताबिक पूर्णिया, कटिहार और मधेपुरा मेडिकल कॉलेज के छात्रों की परीक्षा पूर्णिया के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में थी. परीक्षा के दौरान मेडिकल कॉलेज के छात्र रमन कुमार पर नकल करने का आरोप लगा. इसके बाद मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रोफेसर के साथ मारपीट की. इस बात की जानकारी मिलते ही पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र एवं छात्रावास के छात्रों ने एक होकर मेडिकल कॉलेज के छात्रों के साथ मारपीट की.
पुलिस ने हालात को काबू करने की कोशिश की (ETV BHARAT) दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाईःमौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस के सामने भी छात्रों के दोनों गुटों में पत्थरबाजी होती रही. वहीं पुलिस ने इस मारपीट में गंभीर रूप से घायल मेडिकल कॉलेज के छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया है.पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और दोनों गुटों के छात्रों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने कहा है कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः'दूसरी जगह हत्या कर शव को पूर्णिया में लगाया ठिकाने..' FSL की टीम कर रही जांच - Purnea Murder
पूर्णिया के सौरा नदी में चार स्कूली छात्र डूबे, दो को नाविकों ने बचाया, दो लापता - Purnea students drowned