घुमारवीं: बिलासपुर जिले में एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ है. घुमारवीं थाने से सिर्फ 30 मीटर की दूरी पर एक प्राइवेट गेस्ट हाउस के कमरे से एक युवक का शव मिला. मृतक युवक पंजाब का रहने वाला है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. युवक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. हालांकि युवक की मौत किन कारणों से हुई, इसका पता नहीं चल पाया है.
21 साल के युवक की मौत
एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने बताया कि चार दिन पहले पंजाब के 21 साल के युवक शरणदीप सिंह ने कमरा किराए पर लिया था. उसके साथ एक अन्य युवक भी मौजूद था. गेस्ट हाउस के मालिक ने पुलिस को बताया कि ये दोनों युवक दिन में कई बार बाजार की ओर आते-जाते रहते थे. मगर बुधवार को जब दोपहर तक युवक अपने कमरे से बाहर नहीं निकले तो गेस्ट हाउस के मालिक ने कमरे में जाकर देखा. कमरे में एक युवक बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़ा हुआ था. जबकि उसके साथ रहने वाला दूसरा युवक मौके से गायब था.