ETV Bharat / state

हिमाचल ग्रामीण बैंक में होम लोने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, जानें क्या है मामला? - HOME LOAN FRAUD IN SHIMLA

हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक में लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. डिटेल में पढ़ें खबर...

लोन को लेकर हिमाचल ग्रामीण बैंक में धोखाधड़ी
लोन को लेकर हिमाचल ग्रामीण बैंक में धोखाधड़ी (कॉन्सेप्ट इमेज)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 6, 2025, 5:19 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक में होम लोन के नाम पर एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. इसको लेकर बैंक के सहायक प्रबंधक वीरेंद्र कुमार ने बीते कल बुधवार को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

अपनी शिकायत में बैंक के सहायक प्रबंधक ने पुलिस को बताया साल 2017 में ठियोग के एक शख्स ने हिमाचल ग्रामीण बैंक से होम लोन के तौर पर 6 लाख रुपये कर्ज लिया था. शख्स ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर यह लोन लिया था. लोन की किस्त ना लौटाने पर बैंक की तरफ से कई बार शख्स को नोटिस भेजे गए लेकिन व्यक्ति ने एक भी नोटिस का जवाब नहीं दिया.

बैंक प्रबंधन ने जब कागजातों की जांच की तो व्यक्ति ने राजस्व के फर्जी कागजात लोन लेने के लिए लगाए थे. वहीं, लोन लेने के लिए व्यक्ति ने जो गारंटर बनाया था. उस शख्स ने भी राजस्व के फर्जी दस्तावेज लगाए थे.

आरोपी शख्स की पहचान शिमला जिले की तहसील ठियोग के रहने वाले मुकेश कुमार के तौर पर हुई है. वहीं, लोन लेने के लिए शख्स का जो गारंटर था उसकी पहचान ठियोग के ही रहने वाले प्रेम सिंह के तौर पर हुई है.

हिमाचल ग्रामीण बैंक के सहायक प्रबंधक वीरेंद्र कुमार ने थाना न्यू शिमला में आरोपी शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 467 (जालसाजी), 468 (धोखाधड़ी के इरादे से जालसाजी), 471 (जाली दस्तावेज का इस्तेमाल) और 120 बी (आपराधिक षड्यंत्र) के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया "बैंक प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है आरोपी शख्स से पूछताछ की जाएगी."

ये भी पढ़ें: ऐसे होगी बिजली मीटर की E-KYC, 15 फरवरी तक नहीं किया ये काम तो होगा बड़ा नुकसान

शिमला: हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक में होम लोन के नाम पर एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. इसको लेकर बैंक के सहायक प्रबंधक वीरेंद्र कुमार ने बीते कल बुधवार को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

अपनी शिकायत में बैंक के सहायक प्रबंधक ने पुलिस को बताया साल 2017 में ठियोग के एक शख्स ने हिमाचल ग्रामीण बैंक से होम लोन के तौर पर 6 लाख रुपये कर्ज लिया था. शख्स ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर यह लोन लिया था. लोन की किस्त ना लौटाने पर बैंक की तरफ से कई बार शख्स को नोटिस भेजे गए लेकिन व्यक्ति ने एक भी नोटिस का जवाब नहीं दिया.

बैंक प्रबंधन ने जब कागजातों की जांच की तो व्यक्ति ने राजस्व के फर्जी कागजात लोन लेने के लिए लगाए थे. वहीं, लोन लेने के लिए व्यक्ति ने जो गारंटर बनाया था. उस शख्स ने भी राजस्व के फर्जी दस्तावेज लगाए थे.

आरोपी शख्स की पहचान शिमला जिले की तहसील ठियोग के रहने वाले मुकेश कुमार के तौर पर हुई है. वहीं, लोन लेने के लिए शख्स का जो गारंटर था उसकी पहचान ठियोग के ही रहने वाले प्रेम सिंह के तौर पर हुई है.

हिमाचल ग्रामीण बैंक के सहायक प्रबंधक वीरेंद्र कुमार ने थाना न्यू शिमला में आरोपी शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 467 (जालसाजी), 468 (धोखाधड़ी के इरादे से जालसाजी), 471 (जाली दस्तावेज का इस्तेमाल) और 120 बी (आपराधिक षड्यंत्र) के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया "बैंक प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है आरोपी शख्स से पूछताछ की जाएगी."

ये भी पढ़ें: ऐसे होगी बिजली मीटर की E-KYC, 15 फरवरी तक नहीं किया ये काम तो होगा बड़ा नुकसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.