शिमला: बीते 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश के निचले पहाड़ी इलाकों में बारिश और मध्यम व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है. इस दौरान न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज हुई है. वहीं, गुरुवार को प्रदेश के अधिकांश भागों में मौसम साफ रहा जिससे लोगों को ठंड से राहत मिली.
इस दिन से फिर बदलेगा मौसम
मौसम विभाग ने आठ फरवरी से एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई है. हालांकि इसका असर प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में देखने को मिलेगा. वहीं, मध्यम व निचले पहाड़ी इलाकों में मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग ने आठ फरवरी को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की संभावना जताई है. वहीं, 10 फरवरी को मध्यम पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. पश्चिमी विक्षोभ का असर हिमाचल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 12 फरवरी तक रहने की संभावना है.
कोहरे को लेकर अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के निचले इलाकों मंडी और बिलासपुर में 7 फरवरी को घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. कोहरे को लेकर इन दोनों जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
केलांग रहा सबसे ठंडा
6 फरवरी को लाहौल-स्पीति का जिला मुख्यालय केलांग प्रदेश में सबसे ठंडा रहा. केलांग का न्यूनतम तापमान -12.2 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, ऊना में प्रदेश का अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. ऊना में 24 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इसके अलावा शिमला में न्यूनतम तापमान 1, सुंदरनगर में 4.6, मनाली में -1.5, भरमौर में -1.9 और बिलासपुर में 5.5 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: ऐसे होगी बिजली मीटर की E-KYC, 15 फरवरी तक नहीं किया ये काम तो होगा बड़ा नुकसान