ETV Bharat / state

बर्फ से चमके मनाली के पहाड़...होटलों में बढ़ी ऑक्यूपेंसी, लाहौल में फंसे वाहनों को निकालने का काम जारी - MANALI SNOWFALL

मनाली में बर्फबारी के बाद पर्यटकोचं की संख्या बढ़ी है. होटलों में ऑक्यूपेंसी बढ़कर 50 प्रतिशत हो गई है.

मनाली में बढ़ी पर्यटकों की संख्या
मनाली में बढ़ी पर्यटकों की संख्या (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 6, 2025, 5:51 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के मनाली शहर और आसपास के क्षेत्रों में ताजा हिमपात हुआ है. इस बर्फबारी का पर्यटक खूब लुत्फ ले रहे हैं. जिला के ऊपरी इलाकों में बर्फ के फाहों ने सुस्त पड़े पर्यटन नगरी मनाली के पर्यटन कारोबार को संजीवनी दी है. बर्फ के फाहों से पर्यटन कारोबार को गति मिली है. बीते दिन हुए हिमपात से पहले मनाली के होटलों में ऑक्यूपेंसी 35 प्रतिशत थी जो अब 50 प्रतिशत के पार हो गई है.

जनवरी में पर्यटन कारोबार मिला जुला रहा था, लेकिन फरवरी में हिमपात न होने से पर्यटकों की आमद घट गई थी, लेकिन बर्फबारी के बाद फिर से पर्यटकों की संख्या मनाली में बढ़ गई है. दिल्ली से मनाली घूमने आए पर्यटक जोड़े अमित और अंजू ने बताया कि उन्होंने मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए मनाली आने का कार्यक्रम बनाया था. वो भाग्यशाली रहे कि उन्हें होटल के प्रांगण और मनाली माल रोड पर बर्फ में झूमने का मौका मिल गया. मध्यप्रदेश से आए पर्यटक जोड़े पिंकी शर्मा-पीयूष शर्मा ने बताया कि उन्हें पहाड़ों पर हिमपात होने की जानकारी मिली थी, जिसके चलते वो मनाली आ गए थे. दूसरी तरफ लाहौल स्पीति में फंसे वाहनों को भी बाहर निकालने का काम जारी है.

मनाली पहुंचे पर्यटक
मनाली पहुंचे पर्यटक (ETV BHARAT)

50 प्रतिशत तक पहुंची होटलों में ऑक्यूपेंसी

होटल एसोसिएशन कुल्लू-मनाली के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने कहा कि, 'सोलंगनाला पर्यटकों का स्नो प्वाइंट बन गया हैं. घाटी।में हुए हिमपात से पर्यटन कारोबार को संजीवनी मिली है और ऑक्यूपेंसी 35 से 50 प्रतिशत तक पहुंच गई है. हिमपात से पर्यटन कारोबार रफ्तार पकड़ेगा और फरवरी में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.'

बर्फ में फंसी गाड़ियों को बाहर निकालते पुलिस जवान
बर्फ में फंसी गाड़ियों को बाहर निकालते पुलिस जवान (ETV BHARAT)

मौसम विभाग ने जताई बर्फबारी की संभावना

मौसम विभाग शिमला के मुताबिक 8 फरवरी से लेकर 12 फरवरी तक प्रदेश के उच्च एवं मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश बर्फबारी की संभावना है. ऐसे में मनाली के रोहतांग, सोलंगनाला में बर्फबारी होने से पर्यटकों की संख्या बढ़ सकती हैं. पर्यटकों की संख्या बढ़ने से पर्यटन कारोबारियों की चेहरे पर रौनक लौट सकती हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में फिर शुरू हुआ चिलिंग आवर्स पीरियड, सेब उत्पादन के लिए क्यों है जरूरी? बागवान अभी न करें ये काम

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के मनाली शहर और आसपास के क्षेत्रों में ताजा हिमपात हुआ है. इस बर्फबारी का पर्यटक खूब लुत्फ ले रहे हैं. जिला के ऊपरी इलाकों में बर्फ के फाहों ने सुस्त पड़े पर्यटन नगरी मनाली के पर्यटन कारोबार को संजीवनी दी है. बर्फ के फाहों से पर्यटन कारोबार को गति मिली है. बीते दिन हुए हिमपात से पहले मनाली के होटलों में ऑक्यूपेंसी 35 प्रतिशत थी जो अब 50 प्रतिशत के पार हो गई है.

जनवरी में पर्यटन कारोबार मिला जुला रहा था, लेकिन फरवरी में हिमपात न होने से पर्यटकों की आमद घट गई थी, लेकिन बर्फबारी के बाद फिर से पर्यटकों की संख्या मनाली में बढ़ गई है. दिल्ली से मनाली घूमने आए पर्यटक जोड़े अमित और अंजू ने बताया कि उन्होंने मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए मनाली आने का कार्यक्रम बनाया था. वो भाग्यशाली रहे कि उन्हें होटल के प्रांगण और मनाली माल रोड पर बर्फ में झूमने का मौका मिल गया. मध्यप्रदेश से आए पर्यटक जोड़े पिंकी शर्मा-पीयूष शर्मा ने बताया कि उन्हें पहाड़ों पर हिमपात होने की जानकारी मिली थी, जिसके चलते वो मनाली आ गए थे. दूसरी तरफ लाहौल स्पीति में फंसे वाहनों को भी बाहर निकालने का काम जारी है.

मनाली पहुंचे पर्यटक
मनाली पहुंचे पर्यटक (ETV BHARAT)

50 प्रतिशत तक पहुंची होटलों में ऑक्यूपेंसी

होटल एसोसिएशन कुल्लू-मनाली के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने कहा कि, 'सोलंगनाला पर्यटकों का स्नो प्वाइंट बन गया हैं. घाटी।में हुए हिमपात से पर्यटन कारोबार को संजीवनी मिली है और ऑक्यूपेंसी 35 से 50 प्रतिशत तक पहुंच गई है. हिमपात से पर्यटन कारोबार रफ्तार पकड़ेगा और फरवरी में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.'

बर्फ में फंसी गाड़ियों को बाहर निकालते पुलिस जवान
बर्फ में फंसी गाड़ियों को बाहर निकालते पुलिस जवान (ETV BHARAT)

मौसम विभाग ने जताई बर्फबारी की संभावना

मौसम विभाग शिमला के मुताबिक 8 फरवरी से लेकर 12 फरवरी तक प्रदेश के उच्च एवं मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश बर्फबारी की संभावना है. ऐसे में मनाली के रोहतांग, सोलंगनाला में बर्फबारी होने से पर्यटकों की संख्या बढ़ सकती हैं. पर्यटकों की संख्या बढ़ने से पर्यटन कारोबारियों की चेहरे पर रौनक लौट सकती हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में फिर शुरू हुआ चिलिंग आवर्स पीरियड, सेब उत्पादन के लिए क्यों है जरूरी? बागवान अभी न करें ये काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.