हैदराबाद: फरवरी का महीना आते ही प्यार का मौसम शुरू हो गया है. और अब जब वैलेंटाइन वीक का माहौल भी है, तो कई कपल अपने साथी के साथ इस वीक का जश्न मनाने की तैयारी कर रहे होंगे. वैलेंटाइन डे 2025 कई कपल्स के लिए खास भी हो सकता है. इस प्यार भरे वीक के पहले दिन को रोज डे कहा जाता है और इस फूल का एक खास महत्व होता है. तो यहां गुलाब के थीम वाले गानों की एक छोटी सी लिस्ट दी गई है, जिन्हें आप अपने साथी को रोज डे 2025 पर डेडिकेट कर सकते हैं.
'अंखियां गुलाब' (तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया)
2024 में रिलीज हुई शाहिद कपूर-कृति सेनन की रोमांटिक फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का गाना 'अखिया गुलाब' आपके रोज डे के लिए परफेक्ट सॉन्ग हो सकता है. इस गाने को मित्राज ने आवाज दी है.
फूल गुलाब का (बीवी हो तो ऐसी)
अगर आप पुराने गाने शौक रखते हैं और अपने गर्लफ्रेंड को किसी सदाबहार गाने के साथ गुलाब देने का सोच रहे है तो आपके लिए रेखा और फारुख शेख की फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' से 'फूल गुलाब का' बेस्ट हो सकता है. इस गाने के लिरिक्स दिल को छू लेने वाले है. इस गाने को आवाज मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल, मोहम्मद अजीज ने दी है.
गुलाब (म्यूजिक वीडियो)
इसके अलावा आपके पास पंजाबी सॉन्ग का भी ऑप्शन है. अगर आप अपनी लेडीलव को पंजाबी सॉन्ग के साथ गुलाब देना चाहते हैं तो करण रंधावा का म्यूजिक एल्बम गुलाब ट्राई कर सकते हैं. इस गाने के लिरिक्स दिल को छू लेने वाले है. 2024 में रिलीज हुए गाने को लुकास, माइकल ने कंपोज किया है और करण रंधावा ने इस गाने को आवाज दी है.
'रेड रोज' (म्यूजिक वीडियो)
2024 का हिट हरियाणवी म्यूजिक वीडियो सॉन्ग 'रेड रोज' आपके वेलेंटाइन डे वीक की शुरुआत के लिए बेस्ट हो सकता है. केलम सिवाच ने इस गाने को आवाज दी है. साथ ही उन्होंने इस गाने को कंपोज किया है और लिखा भी है.
साहिबा (म्यूजिक वीडियो)
2025 का सबसे ट्रेडिंग म्यूजिक वीडियो सॉन्ग साहिबा आपके प्यार के लिए बेहतरीन हो सकता है. विजय देवरकोंडा और राधिका मदान का यह रोमांटिक गाना दिल को छू लेने वाला है. यह गाना म्यूजिक वीडियो की टॉप लिस्ट में शामिल है. वर्तमान में इस गाने की रैंक 53 है.