कुल्लू:देश भर में कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार 26 अगस्त को मनाया जाएगा और भगवान कृष्ण का जन्मदिन भाद्रपद मास की अष्टमी और रोहिणी नक्षत्र में मनाया जाता है. भगवान कृष्ण भगवान विष्णु के आठवें अवतार थे. जन्माष्टमी में देश भर में कृष्ण मंदिरों में भगवान कृष्ण के जन्म की धूम रहती है. ऐसे में भगवान कृष्ण के जन्मदिन पर विशेष रूप से पूजा और उपाय भी किए जाते हैं. अगर विभिन्न राशि के जातक भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना करें तो इससे उनके जीवन में संकट समाप्त होंगे और भगवान कृष्ण की कृपा उन्हें प्राप्त होगी. आचार्य विजय कुमार ने विभिन्न राशियों के जातकों के लिए कुछ उपाय बताए हैं.
- मेष राशि के जातक का संबंध मंगल ग्रह है और भगवान हनुमान से होता है. ऐसे में मेष राशि के जातक कृष्ण जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण को कुमकुम का तिलक लगाएं और उन्हें गुलाबी रंग के वस्त्र पहनाएं. इस उपाय से उनके जीवन में दुखों का नाश होगा.
- वृष राशि के जातक कृष्ण जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल को दूध और शहद से स्नान कराएं और उन्हें पीले चंदन से तिलक लगाएं. ऐसा करने से उनके जीवन में सौभाग्य की वृद्धि होगी.
- मिथुन राशि के जातकों कृष्ण जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण को लाल चुनरी अर्पित करें. इससे उनका विवाह जल्द ही होगा और मन चाहे जीवन साथी की कामना भी पूरी होगी.
- कर्क राशि के जातक कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शंख में जल भरकर भगवान कृष्ण को स्नान करवाए और भोग में उन्हें पंजीरी शामिल करें. इससे उन्हें घर परिवार, समाज में मान सम्मान मिलेगा और पदोन्नति के भी अवसर मिलेंगे.
- सिंह राशि के जातक भगवान कृष्ण को माखन मिश्री का भोग जरूर लगाएं. इससे उन्हें भगवान विष्णु की विशेष कृपा मिलेगी और जीवन में सुख समृद्धि बनी रहेगी.
- कन्या राशि के जातक भगवान कृष्ण को गंगा जल और दूध से स्नान कराएं तथा उन्हें हरे वस्त्र पहनाएं. भगवान कृष्ण को भोग में दही और पंजीरी भी अवश्य प्रदान करें. इससे उनके जीवन में रोग से मुक्ति मिलेगी.
- तुला राशि के जातक भगवान कृष्ण को दूध से स्नान करवाएं और पीला चंदन लगाकर उन्हें लाल वस्त्र पहनाएं. वहीं, भगवान कृष्ण के भोग में खीर शामिल करें. इससे उन्हें ऋण से मुक्ति मिलेगी.
- वृश्चिक राशि के जातक कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप की पूजा अर्चना करें और उस भोग में उन्हें नारियल की बर्फी अर्पित करें। इससे उन्हें भगवान कृष्ण की कृपा प्राप्त होगी.
- धनु राशि के जातक और कृष्ण जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण को दहीं और शहद से स्नान करवाएं और लाल रंग के कपड़े पहनाकर उनकी पूजा करें. ऐसे में उन्हें नौकरी के अवसर मिलेंगे और रोजगार के नए द्वार भी खुलेंगे.
- मकर राशि के जातक भगवान कृष्ण को कच्चे दूध से स्नान करवाएं. ऐसा करने से उन्हें शनि ग्रह से मिल रही पीड़ा से मुक्ति मिलेगी.
- कुंभ राशि के जातक कृष्ण जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण के बाल रूप की मूर्ति को दूध, गंगा जल और शहद से स्नान करवाएं और भोग में बेसन के लड्डू भी अर्पित करें. ऐसा करने से उनके जीवन में सफलता के अवसर बढ़ेंगे.
- मीन राशि के जातक भगवान कृष्ण के जन्मदिन पर स्नान करवाने के बाद उन्हें बर्फी का भोग लगाएं. ऐसा करने से उन्हें भगवान कृष्ण और भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होगी.