रामपुर: शिमला जिले के रामपुर उपमंडल में आज दोपहर एक दो मंजिला मकान में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते पूरा मकान आग की लपटों में समा गया. इस घटना में घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. वहीं, इस मकान में रहने वाले एक ही परिवार के पांच लोग बेघर हो गए.
जानकारी के अनुसार ननखड़ी की खोली घाट पंचायत में आज तीन बजे के करीब एक घर में आग लग गई. ग्राम पंचायत प्रधान अनिता ने बताया कि दो मंजिला मकान, जिसमें 5 लोग रहते थे अचानक उसमें आग लग गई. जिससे मकान सहित अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. यह घर गांव बणी बासा के राम लाल का था.
अनिता ने बताया कि आग लगने की घटना दोपहर के समय हुई, इस समय घर के सभी सदस्य अपने काम पर गए हुए थे. आग की लपटें इतनी तेज थी कि घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. घर में रखे हुए कपड़े, बर्तन और अन्य सामान भी जलकर नष्ट हो गए.
अनिता ने बताया कि प्रशासन को आग लगने की घटना की जानकारी दे दी गई है. उन्हें उम्मीद है कि प्रशासन जल्द ही मकान मालिक को सहायता प्रदान करेगा. उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत की ओर से भी मकान मालिक को सहायता प्रदान की जाएगी. इसके अलावा उन्होंने अन्य लोगों से भी अपील की है कि पीड़ित परिवार की सहायता करें.
पीड़ित मकान मालिक राम लाल ने कहा, "उन्हें आग लगने की खबर तब मिली, जब वे अपने घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने देखा कि उनका पूरा घर जलकर राख हो गया है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है".
ये भी पढ़ें: हिमाचल में एक दवा कंपनी में लगी आग, मौके पर मची अफरा-तफरी, फायर फाइटिंग जारी