शिमला: हिमाचल प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने आज से प्रदेश में मौसम बदलने की संभावना जताई है. 11 और 12 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के निचले क्षेत्रों में बारिश और मध्यम व ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है.
खासकर किन्नौर, लाहौल-स्पीति, कुल्लू और शिमला के कुछ इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बर्फबारी हो सकती है. वहीं प्रदेश के निचले इलाकों में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. बीते दिन शुक्रवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम रहा और पूरा दिन धूप खिली रही. वहीं, शाम के समय कुछ जगहों पर एकाएक मौसम बदलने लगा और आसमान में बादल छा गए.
आज से पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय
मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने पर शनिवार शाम को शिमला और मंडी के कुछ इलाकों में बारिश और ऊपरी इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है. बारिश और बर्फबारी के बाद आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट हो सकती है जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है. वहीं, मौसम विभाग ने 13 जनवरी से प्रदेश में एक बार फिर मौसम साफ रहने की संभावना जताई है.
धर्मशाला रहा सबसे गर्म
पूरे प्रदेश में धर्मशाला का तापमान सबसे अधिक रहा. यहां अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया वहीं, धर्मशाला का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा स्पीति घाटी का ताबो प्रदेश में सबसे ठंडा रहा. यहां न्यूनतम तापमान -11.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, ताबो में अधिकतम तापमान 11.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में 4 तहसीलदारों को मिला प्रमोशन का तोहफा, जानें किसको कहां मिली नई जिम्मेदारी