रामनगर/अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में सल्ट की 14 साल की बेटी को न्याय दिलाने के लिए लोग सड़कों पर उतर गए हैं. शनिवार 31 अगस्त को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने ब्लॉक कार्यालय के बाहर रोड जाम की. साथ ही उप जिलाधिकारी सल्ट का घेराव भी किया. प्रदर्शनकारियों ने साफ किया है कि यदि शाम तक आरोपी को गिरफ्तारी नहीं हुई तो वो आत्मदाह कर लेंगे.
बीजेपी ने आरोपी नेता को किया निष्कासित: बता दें कि सल्ट मंडल के बीजेपी अध्यक्ष पर 14 साल की नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का आरोप लगा है. इसी के चलते बीजेपी ने आरोपी नेता को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित भी कर दिया है. इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने भी फेसबुक पर पोस्ट किया था. इस मामले में आरोपी नेता के खिलाफ राजस्व पुलिस मामला भी दर्ज कर चुकी है. मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार है.
पीड़िता के पिता ने दी चेतावनी: वहीं, शनिवार 31 अगस्त को इस मामले के लेकर ग्रामीणों ने मोलेखाल के ब्लॉक के बाहर सड़क जाम की और हर हाल में बीजेपी नेता को गिरफ्तार करने की मांग उठाई. प्रदशनकारियों ने धामी सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी की. इस दौरान नाबालिग के पिता ने कहा कि अगर उनकी बेटी के साथ गलत हरकत करने वाले की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह कुछ भी कदम उठाने के लिए तत्पर हैं. उन्होंने प्रशासन से उनकी बेटी को न्याय दिलाने की गुहार लगाई है.
कांग्रेस का आरोप: वहीं, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष अमित रावत ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस व क्षेत्रीय विधायक इस मामले को दबाने का प्रयास कर रहे हैं. अगर आज यानी शनिवार शाम तक आरोपी नेता की गिरफ्तारी नहीं हुई और सल्ट के नए एसओ मदन जोशी का तबादला नहीं हुआ, तो वह आज शाम को आत्मदाह करेंगे. जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी.
चक्का जाम की धमकी: वहीं, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नारायण सिंह रावत ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस-प्रशासन आरोपी नेता को बचाने का प्रयास कर रही है. अगर आज शाम तक आरोपी नहीं पकड़ा गया तो कुछ ही समय के लिए जाम लगाया गया था. रविवार से अनिश्चितकाल के लिए चक्का जाम करेंगे.