उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BJP नेता पर 14 साल की लड़की से छेड़छाड़ का आरोप, सल्ट में प्रदर्शन, गिरफ्तारी नहीं होने पर आत्मदाह की दी चेतावनी - BJP leader molested girl - BJP LEADER MOLESTED GIRL

अल्मोड़ा में बीजेपी के नेता पर 14 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है. इस मामलों को लेकर लोगों ने अपना गुस्सा भी जाहिर किया है. इस वारदात के बाद से ही बीजेपी नेता फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. वहीं शनिवार को स्थानीय लोगों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ इस मामले को लेकर नारेबाजी भी.

almora
सल्ट में लोगों ने किया प्रदर्शन. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 31, 2024, 5:08 PM IST

Updated : Aug 31, 2024, 8:33 PM IST

रामनगर/अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में सल्ट की 14 साल की बेटी को न्याय दिलाने के लिए लोग सड़कों पर उतर गए हैं. शनिवार 31 अगस्त को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने ब्लॉक कार्यालय के बाहर रोड जाम की. साथ ही उप जिलाधिकारी सल्ट का घेराव भी किया. प्रदर्शनकारियों ने साफ किया है कि यदि शाम तक आरोपी को गिरफ्तारी नहीं हुई तो वो आत्मदाह कर लेंगे.

BJP नेता पर 14 साल की लड़की से छेड़छाड़ का आरोप (ETV Bharat)

बीजेपी ने आरोपी नेता को किया निष्कासित: बता दें कि सल्ट मंडल के बीजेपी अध्यक्ष पर 14 साल की नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का आरोप लगा है. इसी के चलते बीजेपी ने आरोपी नेता को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित भी कर दिया है. इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने भी फेसबुक पर पोस्ट किया था. इस मामले में आरोपी नेता के खिलाफ राजस्व पुलिस मामला भी दर्ज कर चुकी है. मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार है.

प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर जाम लगाया. (ETV Bharat)

पीड़िता के पिता ने दी चेतावनी: वहीं, शनिवार 31 अगस्त को इस मामले के लेकर ग्रामीणों ने मोलेखाल के ब्लॉक के बाहर सड़क जाम की और हर हाल में बीजेपी नेता को गिरफ्तार करने की मांग उठाई. प्रदशनकारियों ने धामी सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी की. इस दौरान नाबालिग के पिता ने कहा कि अगर उनकी बेटी के साथ गलत हरकत करने वाले की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह कुछ भी कदम उठाने के लिए तत्पर हैं. उन्होंने प्रशासन से उनकी बेटी को न्याय दिलाने की गुहार लगाई है.

कांग्रेस का आरोप: वहीं, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष अमित रावत ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस व क्षेत्रीय विधायक इस मामले को दबाने का प्रयास कर रहे हैं. अगर आज यानी शनिवार शाम तक आरोपी नेता की गिरफ्तारी नहीं हुई और सल्ट के नए एसओ मदन जोशी का तबादला नहीं हुआ, तो वह आज शाम को आत्मदाह करेंगे. जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी.

ब्लॉक कार्यालय का लोगों ने घेराव किया. (ETV Bharat)

चक्का जाम की धमकी: वहीं, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नारायण सिंह रावत ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस-प्रशासन आरोपी नेता को बचाने का प्रयास कर रही है. अगर आज शाम तक आरोपी नहीं पकड़ा गया तो कुछ ही समय के लिए जाम लगाया गया था. रविवार से अनिश्चितकाल के लिए चक्का जाम करेंगे.

प्रशासन का बयान: उपजिला अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि सल्ट क्षेत्र में पटवारी के पास महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी. पटवारी ने महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज जांच शुरू की थी. महिला से संबंधित मामला होने पर केस रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर किया गया है. उपजिला अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल भी सीएससी सेंटर रानीखेत में करवाया जा रहा है. मामले की जांच जारी है. दोषी किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी. (ETV Bharat)

अल्मोड़ा एसएसपी ने दिया बयान:वहीं, मामले में मौके पर पहुंचे अल्मोड़ा एसएसपी देवेंद्र पींचा ने कहां कि ये सल्ट थाना क्षेत्र का मामला है. इसमे राजस्व पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 74 और 7/8 पॉस्को अधिनियम के तहत छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया गया था. यह घटना 24 तारीख की बताई जा रही है. कल एफआईआर पंजीकृत होने के बाद पुलिस क्षेत्र में आ चुकी है. पुलिस इसमें जांच की जा रही है.

प्रदर्शनकारियों ने आरोपी नेता का पुतला दहन किया. (ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि बच्ची का मेडिकल टेस्ट आज करवा लिया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि पीड़िता के पॉस्को कोर्ट में जो बयान दर्ज होने हैं, वह दर्ज करवाये जा रहे है. बयान व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पूर्व में जो बच्ची ने बयान दिए थे. उसमें उसने छेड़छाड़ व बेड टच बयान दिए थे.

क्या है पूरा मामला: जानकारी के मुताबिक 24 अगस्त को सल्ट क्षेत्र की रहने वाली 14 साल की लड़की अपने दो भाइयों के साथ बकरी चराने जंगल में गई थी. तभी लड़की को अकेला देख वहां से गुजर रहे बीजेपी नेता ने उसके साथ छेड़छाड़ की. लड़की ने बीजेपी नेता का विरोध भी किया और वहां से बचकर भाग गई. इस दौरान लड़की के भाई भी वहां आ गए थे. जिन्हें भी बीजेपी नेता ने डराया धमकाया.

पढ़ें--

Last Updated : Aug 31, 2024, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details