नई दिल्ली: इंडियन रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है. यह हर रोज हजारों ट्रेन का संचालन करता है. भारतीय रेलवे से हर रोज करोड़ों लोग सफर करते हैं. रेलवे को भारत की लाइफलाइन भी कहा जाता है, क्योंकि इनसे सफर करना किफायती होने के साथ आरामदायक भी होता है.
रेलवे ने सफर करने वाले यात्रियों के लिए कुछ नियम भी बनाए है. इनमें ट्रेन बुकिंग को लेकर बनाए गए नियम भी शामिल हैं. यानी यात्री कितने दिन पहले ट्रेन का टिकट बुक कर सकते हैं. इसको लेकर भी नियम बनाए गए हैं. हालांकि, रेलवे ने हाल ही में ट्रेन बुकिंग के नियमों में बदलाव किए हैं.
एडवांस बुकिंग के नियम में बदलाव
पहले जहां ट्रेनों की एडवांस बुकिंग 120 दिन पहले होती थी. वहीं, अब उस समय को कम कर दिया गया है. यात्री अब ताज एक्सप्रेस और गोमती एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को छोड़कर सभी ट्रेनों में एडवांस बुकिंग महज 60 दिन पहले ही कर सकेंगे. इसका मतलब है कि यात्रियों के पास अब IRCTC ट्रेन टिकट सुरक्षित करने के लिए कम समय है, जिससे उन्हें अधिक गतिशील बुकिंग के अवसर मिलेंगे
एडवांस रिजर्वेशन पीरियड को छोटा किए जाने से, अंतिम समय में यात्रा करने वाले यात्रियों को अपनी इच्छित यात्रा तिथियों के करीब टिकट प्राप्त करने में अधिक सुविधा मिलेगी. इससे एडवांस प्लानिंग योजना आवश्यकता कम होगी. इससे यात्रियों के लिए व्यवस्था करना आसान होगा
एक साल पहले टिकट बुकिंग कर सकते हैं ये यात्री
भारतीय रेलवे कुछ यात्रियों को 365 दिन पहले टिकट की एडवांस बुकिंग करने का मौका देता है. रेलवे ने इस नियम में कोई बदलाव नहीं किया है. भारतीय रेलवे की ओर से मिलने वाली यह सहूलियत सिर्फ विदेशी पर्यटकों के लिए उपलब्ध है. विदेशी यात्री 365 दिन पहले ट्रेन की एडवांस बुकिंग कर सकते हैं.पिछले साल हुए टिकट बुकिंग के नियमों में बदवाल में इस नियम बरकरार रखा गया.
गौरतलब है कि एडवांस बुकिंग का नियम भारतीय रेलवे द्वारा संचालित हर एक ट्रेन पर लागू होता है. इतना ही नहीं भारतीय रेलवे विदेशी पर्यटकों के लिए कुछ स्पेशल ट्रेनों में कोटा ऑफर करता है.