श्रीनगर: हरिद्वार जिले में पूर्व विधायक और वर्तमान विधायक के पॉलिटिकल वार ने उत्तराखंड की सियासत में हंगामा मचा दिया है. फायरिंग मामले में पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. वहीं अब इस मामले में उत्तराखंड के नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है. उत्तराखंड विधानसभा स्पीकर ऋतु खंडूड़ी भूषण ने जनप्रतिनिधियों के इस तरह के कृत्य की निंदा की है.
विधानसभा स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को अपने पद की गरिमा और जिम्मेदारियों को समझना चाहिए. इस तरह के कृत्य न केवल उनके आचरण पर सवाल खड़े करते हैं, बल्कि समाज पर भी नकारात्मक प्रभाव डालते हैं. सोचना चाहिए कि इस तरह की हरकतों का आने वाली पीढ़ी पर क्या प्रभाव पड़ेगा. आज के जनप्रतिनिधि भविष्य के लिए क्या उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं.
विधानसभा स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों का आचरण समाज को दिशा देने वाला होना चाहिए, ताकि लोकतंत्र में जनता का विश्वास मजबूत हो. विधानसभा स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने दोनों पक्षों से अपील की कि वे संयमित आचरण करें और विवादों को कानूनी और शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाएं.
बता दें कि पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन ने खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर जाकर फायरिंग की थी, जिस मामले में उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया था. कोर्ट ने चैंपियन को 14 दिन के लिए जेल भेजा है. वहीं, चैंपियन की पत्नी ने भी खानपुर विधायक उमेश कुमार पर मुकदमा दर्ज कराया है. उमेश कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिन्हें कोर्ट में पेश किया जा रहा है.
यूसीसी पर सीएम को दी बधाई: आज 27 जनवरी से उत्तराखंड में यूसीसी (यूनिफॉर्म सिविल कोड) लागू हो गया है. इस पर विधानसभा स्पीकर ऋतु खंडूड़ी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई दी है. साथ ही सरकार के इस कदम को ऐतिहासिक और प्रेरणादायक बताया है.
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उत्तराखंड पूरे देश में पहला ऐसा राज्य है, जिसने यूसीसी लागू किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी टीम को इसके लिए बधाई दी और इसे एक दूरदर्शी निर्णय बताया.
अध्यक्ष ने कहा कि यह कदम सामाजिक एकता और समानता को मजबूती देगा. यह हमारे राज्य के लिए एक ऐतिहासिक पल है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस निर्णय के लिए सराहना के पात्र हैं. उनके नेतृत्व में राज्य ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है, जो आने वाले समय में देश के अन्य राज्यों के लिए प्रेरणा बनेगी.
पढ़ें---
- कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने खानपुर MLA उमेश कुमार पर लगाए गंभीर आरोप, बताया जान का खतरा!
- 'तमंचे पर डिस्को' को लेकर कांग्रेस विधायक ने कही ये बात, चैंपियन के हथियारों की जांच की उठाई मांग
- तमंचे पर डिस्को: चैंपियन के बचाव में उतरीं पत्नी देवयानी, कहा- आखिर हर बार क्यों बनाया जाता है निशाना?
- MLA कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का एक और Audio वायरल, दे रहे हड्डियां तोड़ने की धमकी
- बदजुबान चैंपियन का एक और ऑडियो वायरल, कहा- ज्यादा बोला तो धरती में गाड़ दूंगा!
- BJP विधायक प्रणव चैंपियन के 25 साल के बेटे को लगी वैक्सीन, उठे कई सवाल