देहरादून: उत्तराखंड में पॉलिटिकल गैंगवॉर पर पुलिसिया एक्शन हुआ है. हरिद्वार पुलिस ने मामले में सख्ती दिखाते हुए प्रणव सिंह चैंपियन और उमेश कुमार पर शिकंजा कसा है. दोनों नेताओं को गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद दोनों नेताओं का मेडिकल कर कोर्ट में पेश किया गया.
कोर्ट में पेश करने के बाद खानपुर के पूर्व एमएलए प्रणव चैंपियन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. कुंवर प्रणव सिंह के चार साथियों को भी कोर्ट ने जेल भेजा है. सभी पांचों आरोपियों को हरिद्वार के जिला कारागार रोशानाबाद भेजा गया है. 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजे जाने के बाद कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पहली तस्वीर सामने आई है. वीडियो में चैंपियन को जेल के अंदर जाते हुए देखा जा सकता है.
प्रणव चैंपियन VS उमेश कुमार विवाद के बाद से ही दोनों नेताओं से जुड़े वीडियो खूब शेयर किये जा रहे हैं. दोनों नेताओं की फायरिंग, के साथ ही गिरफ्तारी के वीडियोज ने सोशल मीडिया पर खूब रीच हासिल की. इसके साथ ही दोनों नेताओं पर की जा रही कानूनी कार्रवाई के वीडियोज भी जारी किये गये. इसमें प्रणव चैंपियन के मेडिकल, कोर्ट पेशी के साथ जेले ले जाने वाले वीडियो सामने आये हैं. खानपुर विधायक उमेश कुमार के भी वीडियो सुर्खियां बटोर रहे हैं.
बता दें विवार 26 जनवरी को पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपने समर्थकों के साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने अपने समर्थकों के साथ फायरिंग की. इसके बाद उमेश कुमार के स्टाफ के साथ मारपीट भी की. फायरिंग के बाद चैंपियन वहां से फरार हो गये. मामले की जानकारी मिलते ही उमेश कुमार भी अपने कार्यालय पहुंचे. उन्होंने पुलिस पर कार्रवाई करने का दबाव बनाया. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. जिसके बाद देर शाम चैंपियन को देहरादून से गिरफ्तार किया गया.
पढ़ें- प्रणव चैंपियन VS उमेश कुमार विवाद, रुड़की में तनाव की स्थिति, भारी पुलिस बल तैनात
पढे़ं- फायरिंग विवाद के बाद चैंपियन को बड़ा झटका, सभी हथियारों के लाइसेंस कैंसिल, नोटिस जारी
पढ़ें- विवादों के 'चैंपियन' पर पुलिस का एक और शिकंजा, सीज की गई लग्जरी गाड़ियां -