दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में देह व्यापार का भंडाफोड़, विदेशी महिला सहित 7 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया - विदेशी महिला समेत 7 हिरासत में

Prostitution busted in Ghaziabad: गाजियाबाद में पुलिस ने देह व्यापार के मामले में 7 लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें तीन महिलाएं और 4 पुरूष शामिल है. इनमें एक विदेशी महिला भी है जिसका वीजा एक्सपायर हो चुका है, जिसको लेकर पुलिस मामले की सघनता से जांट में जुट गई है.

गाजियाबाद में देह व्यापार का भंडाफोड़
गाजियाबाद में देह व्यापार का भंडाफोड़

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 21, 2024, 1:58 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में विदेशी महिला को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. इस महिला को महिला देह व्यापार के मामले में हिरासत में लिया गया है. यहां पुलिस ने एक मकान में रेड की थी जहां पर यह महिला पकड़ी गई. इसके अलावा पुलिस ने चार पुरुषों को भी हिरासत में लिया है. वही दो अन्य महिलाएं भी देह व्यापार के मामले में पकड़ी गई है.

मामला गाजियाबाद के शालीमार गार्डन एक्सटेंशन इलाके का है. जहां पर पुलिस को सूचना मिली थी कि एक मकान में देह व्यापार चल रहा है. पुलिस ने मंगलवार को मकान पर छापेमारी की और देह व्यापार करने वालों को पकड़ लिया. मौके से तीन महिलाएं और चार पुरुष पकड़े गए हैं. इनमें से एक महिला विदेशी बताई जा रही है. महिला के पास जो वीजा मिला है वह एक्सपायर हो चुका है. महिला इस देह व्यापार में किस वजह से जुड़ी थी इसको लेकर उससे पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा संबंधित डिपार्टमेंट को भी मामले की जानकारी दे दी गई है. बाकी दो महिलाओं से भी पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा पकड़े गए पुरुषों से भी जानकारी जुटाई जा रही है. मौके से कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है.

बता दें पूर्व में पिछले कुछ महीनो में शालीमार गार्डन इलाके में देह व्यापार को लेकर कई मकानों पर अलग-अलग रेड की गई थी. जिसमें अलग-अलग देह व्यापार के मामलों का खुलासा हुआ था. पूर्व में यह भी सामने आया था कि कुछ महिलाओं को ब्लैकमेल करके इस धंधे में उतर जा रहा है. पुलिस इस मामले में गंभीरता से कार्रवाई करते हुए सभी पहलुओं पर जांच कर रही है

ये भी पढ़ें :दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी, कुख्यात वांछित गैंगस्टर रिंकू गिरफ्तार


ये भी पढ़ें :थाने से चंद कदमों की दूरी पर युवक की हत्या कर शव को सीवर में फेंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details