नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में विदेशी महिला को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. इस महिला को महिला देह व्यापार के मामले में हिरासत में लिया गया है. यहां पुलिस ने एक मकान में रेड की थी जहां पर यह महिला पकड़ी गई. इसके अलावा पुलिस ने चार पुरुषों को भी हिरासत में लिया है. वही दो अन्य महिलाएं भी देह व्यापार के मामले में पकड़ी गई है.
मामला गाजियाबाद के शालीमार गार्डन एक्सटेंशन इलाके का है. जहां पर पुलिस को सूचना मिली थी कि एक मकान में देह व्यापार चल रहा है. पुलिस ने मंगलवार को मकान पर छापेमारी की और देह व्यापार करने वालों को पकड़ लिया. मौके से तीन महिलाएं और चार पुरुष पकड़े गए हैं. इनमें से एक महिला विदेशी बताई जा रही है. महिला के पास जो वीजा मिला है वह एक्सपायर हो चुका है. महिला इस देह व्यापार में किस वजह से जुड़ी थी इसको लेकर उससे पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा संबंधित डिपार्टमेंट को भी मामले की जानकारी दे दी गई है. बाकी दो महिलाओं से भी पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा पकड़े गए पुरुषों से भी जानकारी जुटाई जा रही है. मौके से कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है.