ETV Bharat / state

Kumbh Mela 2025: UPSRTC की खास तैयारियां, श्रद्धालुओं के लिए गाजियाबाद रीजन से चलेंगी 600 बसें - BUSES FROM GHAZIABAD FOR KUMBH

महाकुंभ 2025 के लिए UPSRTC की तरफ से परिवहन सुविधाओं को बेहतर बनाने और श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के प्रयास किए गए हैं.

महाकुंभ 2025: UPSRTC की विशेष तैयारियां
महाकुंभ 2025: UPSRTC की विशेष तैयारियां (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 6, 2025, 6:36 PM IST

Updated : Jan 6, 2025, 6:43 PM IST

नई दिल्ली: प्रयागराज महाकुंभ 2025 का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होने जा रहा ह. इस महायोजन में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) ने इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने और श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. गाजियाबाद के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक अंशु भटनागर ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि गाजियाबाद क्षेत्र की 600 बसों को विभिन्न स्थानों से प्रयागराज से चलाया जाएगा. दिल्ली के आनंद विहार और गाजियाबाद के कौशांबी डिपो से भी प्रयागराज के लिए बसें चलाई जाएंगी.

यूपीएसआरटीसी ने गाजियाबाद क्षेत्र से महाकुंभ के लिए 600 बसों का संचालन सुनिश्चित किया है. इनमें से 30 से 40 बसें दिल्ली एनसीआर के आनंद विहार और कौशांबी बस स्टेशनों से चलेंगी. ये बसें 13 प्रमुख पॉइंट्स पर रुकेंगी और वहां से सीधे प्रयागराज के झूसी क्षेत्र तक यात्रियों को पहुंचाएंगी. झूसी क्षेत्र संगम स्थल से मात्र 1-2 किलोमीटर की दूरी पर है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए झूसी से संगम तक अतिरिक्त परिवहन साधन भी उपलब्ध कराए गए हैं.

नई बीएस- 6 बसों की सेवा: महाकुंभ के लिए यूपीएसआरटीसी ने नई बीएस- 6 मानक वाली बसों को शामिल किया है. ये बसें प्रदूषण रहित और यात्रियों के लिए अधिक आरामदायक होंगी. सर्दियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए एसी बसों की भी व्यवस्था की जा रही है. अंशु भटनागर ने बताया कि महाकुंभ में उपयोग की जाने वाली सभी बसें नई और बेहतर तकनीक वाली होंगी, ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो.

महाकुंभ 2025: UPSRTC की विशेष तैयारियां (ETV Bharat)

चालकों और परिचालकों की कमी दूर करने का प्रयास: अंशु भटनागर ने स्वीकार किया कि यूपीएसआरटीसी को चालकों और परिचालकों की कमी का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में आयोजित रोजगार मेले के माध्यम से कुछ चालकों की भर्ती की गई है. हालांकि, यह संख्या अभी भी पर्याप्त नहीं है. उन्होंने बताया कि प्रचार-प्रसार के माध्यम से इस कमी को दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

दिल्ली से प्रयागराज तक यात्रा का समय और किराया: दिल्ली से प्रयागराज तक का सफर लगभग 10-12 घंटे का होगा. किराए की सूची तैयार कर ली गई है, जिसे सभी बस स्टेशनों पर प्रदर्शित किया जाएगा. अगर शासन स्तर से किराए में किसी प्रकार की छूट का आदेश मिलता है, तो श्रद्धालुओं को इसका पूरा लाभ दिया जाएगा.

श्रद्धालुओं के लिए विशेष अपील: अंशु भटनागर ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा, "महाकुंभ एक धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव है. यूपीएसआरटीसी की बसों में यात्रा करें और इस महायोजन का आनंद उठाएं. यह आयोजन केवल स्नान का अवसर नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और आस्था को महसूस करने का एक अनूठा अवसर भी है."

झूसी क्षेत्र में विशेष सुविधाएं: प्रयागराज के झूसी क्षेत्र में संगम स्थल तक पहुंचने के लिए विशेष बसों और अन्य परिवहन साधनों की व्यवस्था की गई है. भीड़ प्रबंधन के लिए यूपीएसआरटीसी के कर्मचारी और अधिकारी तैनात रहेंगे. सभी बस स्टेशनों पर किराया सूची और यात्रा की जानकारी प्रदर्शित की जाएगी.

महाकुंभ में सुरक्षा और सुविधा का ध्यान: यूपीएसआरटीसी ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए व्यापक योजना बनाई है. झूसी क्षेत्र में विशेष स्टाफ तैनात किया गया है, जो श्रद्धालुओं को हर संभव सहायता प्रदान करेगा. अंशु भटनागर ने बताया कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. महाकुंभ 2025 के लिए यूपीएसआरटीसी ने परिवहन सुविधाओं को बेहतर बनाने और श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के हर संभव प्रयास किए हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और यात्रा अनुभव को प्राथमिकता देते हुए निगम ने एक सुव्यवस्थित योजना तैयार की है. यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि भारत की सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करने का एक अद्भुत अवसर भी है.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: प्रयागराज महाकुंभ 2025 का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होने जा रहा ह. इस महायोजन में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) ने इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने और श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. गाजियाबाद के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक अंशु भटनागर ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि गाजियाबाद क्षेत्र की 600 बसों को विभिन्न स्थानों से प्रयागराज से चलाया जाएगा. दिल्ली के आनंद विहार और गाजियाबाद के कौशांबी डिपो से भी प्रयागराज के लिए बसें चलाई जाएंगी.

यूपीएसआरटीसी ने गाजियाबाद क्षेत्र से महाकुंभ के लिए 600 बसों का संचालन सुनिश्चित किया है. इनमें से 30 से 40 बसें दिल्ली एनसीआर के आनंद विहार और कौशांबी बस स्टेशनों से चलेंगी. ये बसें 13 प्रमुख पॉइंट्स पर रुकेंगी और वहां से सीधे प्रयागराज के झूसी क्षेत्र तक यात्रियों को पहुंचाएंगी. झूसी क्षेत्र संगम स्थल से मात्र 1-2 किलोमीटर की दूरी पर है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए झूसी से संगम तक अतिरिक्त परिवहन साधन भी उपलब्ध कराए गए हैं.

नई बीएस- 6 बसों की सेवा: महाकुंभ के लिए यूपीएसआरटीसी ने नई बीएस- 6 मानक वाली बसों को शामिल किया है. ये बसें प्रदूषण रहित और यात्रियों के लिए अधिक आरामदायक होंगी. सर्दियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए एसी बसों की भी व्यवस्था की जा रही है. अंशु भटनागर ने बताया कि महाकुंभ में उपयोग की जाने वाली सभी बसें नई और बेहतर तकनीक वाली होंगी, ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो.

महाकुंभ 2025: UPSRTC की विशेष तैयारियां (ETV Bharat)

चालकों और परिचालकों की कमी दूर करने का प्रयास: अंशु भटनागर ने स्वीकार किया कि यूपीएसआरटीसी को चालकों और परिचालकों की कमी का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में आयोजित रोजगार मेले के माध्यम से कुछ चालकों की भर्ती की गई है. हालांकि, यह संख्या अभी भी पर्याप्त नहीं है. उन्होंने बताया कि प्रचार-प्रसार के माध्यम से इस कमी को दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

दिल्ली से प्रयागराज तक यात्रा का समय और किराया: दिल्ली से प्रयागराज तक का सफर लगभग 10-12 घंटे का होगा. किराए की सूची तैयार कर ली गई है, जिसे सभी बस स्टेशनों पर प्रदर्शित किया जाएगा. अगर शासन स्तर से किराए में किसी प्रकार की छूट का आदेश मिलता है, तो श्रद्धालुओं को इसका पूरा लाभ दिया जाएगा.

श्रद्धालुओं के लिए विशेष अपील: अंशु भटनागर ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा, "महाकुंभ एक धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव है. यूपीएसआरटीसी की बसों में यात्रा करें और इस महायोजन का आनंद उठाएं. यह आयोजन केवल स्नान का अवसर नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और आस्था को महसूस करने का एक अनूठा अवसर भी है."

झूसी क्षेत्र में विशेष सुविधाएं: प्रयागराज के झूसी क्षेत्र में संगम स्थल तक पहुंचने के लिए विशेष बसों और अन्य परिवहन साधनों की व्यवस्था की गई है. भीड़ प्रबंधन के लिए यूपीएसआरटीसी के कर्मचारी और अधिकारी तैनात रहेंगे. सभी बस स्टेशनों पर किराया सूची और यात्रा की जानकारी प्रदर्शित की जाएगी.

महाकुंभ में सुरक्षा और सुविधा का ध्यान: यूपीएसआरटीसी ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए व्यापक योजना बनाई है. झूसी क्षेत्र में विशेष स्टाफ तैनात किया गया है, जो श्रद्धालुओं को हर संभव सहायता प्रदान करेगा. अंशु भटनागर ने बताया कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. महाकुंभ 2025 के लिए यूपीएसआरटीसी ने परिवहन सुविधाओं को बेहतर बनाने और श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के हर संभव प्रयास किए हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और यात्रा अनुभव को प्राथमिकता देते हुए निगम ने एक सुव्यवस्थित योजना तैयार की है. यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि भारत की सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करने का एक अद्भुत अवसर भी है.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Jan 6, 2025, 6:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.