ETV Bharat / technology

Citroen Basalt की कीमतों में हुआ इजाफा, जानें कितनी हुई है कीमत - CITROEN BASALT PRICE HIKED

Citroen India ने अपनी कूपे SUV Citroen Basalt की कीमत में कीमतों में इजाफा कर दिया है. इसकी कीमत अब 8.25 लाख से शुरू है.

Citroen Basalt
Citroen Basalt (फोटो - Citroen India)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : Jan 6, 2025, 6:56 PM IST

हैदराबाद: फ्रेंच कार निर्माता Citroen उन नई कार निर्माता कंपनियों में से एक है, जिन्होंने हाल के सालों में भारतीय बाजार में एंट्री की है. कंपनी ने कुछ समय पहले ही अपनी लेटेस्ट कूपे SUV Citroen Basalt को लॉन्च किया था. कंपनी ने साल 2025 की शुरुआत के साथ ही इसकी कीमत में तत्काल बढ़ोतरी कर दी है. अब इस कार की कीमत 8.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जो पहले से 26,000 रुपये ज्यादा है.

बता दें कि अगस्त 2024 में लॉन्च होने पर, बेसाल्ट ने आक्रामक मूल्य निर्धारण रणनीति के साथ भारतीय ऑटोमोटिव बिरादरी को चौंका दिया था. यह एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसकी कीमत सब 4 मीटर एसयूवी के स्तर पर थी. कंपनी को उम्मीद थी कि इस कार की बिक्री सराहनीय होगी, लेकिन हकीकत Citroen India के लिए अच्छी नहीं रही.

आकर्षक कीमत के बावजूद पिछले महीने कंपनी ने Citroen Basalt की केवल 79 यूनिट्स की बिक्री की थी. साल 2025 तक, सिट्रोएन बेसाल्ट की कीमत पहले की तुलना में कम आकर्षक होगी, क्योंकि इसकी कीमत में हाल ही में बढ़ोतरी हुई है. लॉन्च कीमतों की तुलना में कंपनी ने इस कार की एक्स-शोरूम कीमत में अधिकतम 28,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.

Citroen Basalt को तीन ट्रिम्स - You, Plus और Max में बेचा जा रहा है. जहां इसके एंट्री लेवल You ट्रिम को केवल नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ बेचा जा रहा है, वहीं इसके टॉप-स्पेक Max वेरिएंट को केवल टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ बेचा जा रहा है. इसका मिड वेरिएंट Plus नैचुरली एस्पिरेटेड और टर्बो-पेट्रोल दोनों के साथ आता है.

इसके बेस You वेरिएंट की कीमत में 26,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. अब इसके बेस वेरिएंट की कीमत 8.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि पहले इसे 7.99 लाख रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा था. इसके मिड-स्पेक Plus 1.2 MT की कीमत 9.99 लाख रुपये ही है. हालांकि, Plus 1.2 टर्बो MT और प्लस 1.2 टर्बो AT वेरिएंट की कीमत में 28,000 रुपये (एक्स-शोरुम) की बढ़ोतरी हुई है.

टॉप-स्पेक Max 1.2 टर्बो MT वेरिएंट और इसके डुअल-टोन समकक्ष की कीमत में 21,000 रुपये (एक्स-शोरूम) की समान बढ़ोतरी हुई है. आखिर में, Citroen Basalt के Max 1.2 टर्बो AT वेरिएंट और इसके डुअल-टोन समकक्ष हैं, जो 17,000 रुपये (एक्स-शोरूम) महंगे हुए हैं.

हैदराबाद: फ्रेंच कार निर्माता Citroen उन नई कार निर्माता कंपनियों में से एक है, जिन्होंने हाल के सालों में भारतीय बाजार में एंट्री की है. कंपनी ने कुछ समय पहले ही अपनी लेटेस्ट कूपे SUV Citroen Basalt को लॉन्च किया था. कंपनी ने साल 2025 की शुरुआत के साथ ही इसकी कीमत में तत्काल बढ़ोतरी कर दी है. अब इस कार की कीमत 8.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जो पहले से 26,000 रुपये ज्यादा है.

बता दें कि अगस्त 2024 में लॉन्च होने पर, बेसाल्ट ने आक्रामक मूल्य निर्धारण रणनीति के साथ भारतीय ऑटोमोटिव बिरादरी को चौंका दिया था. यह एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसकी कीमत सब 4 मीटर एसयूवी के स्तर पर थी. कंपनी को उम्मीद थी कि इस कार की बिक्री सराहनीय होगी, लेकिन हकीकत Citroen India के लिए अच्छी नहीं रही.

आकर्षक कीमत के बावजूद पिछले महीने कंपनी ने Citroen Basalt की केवल 79 यूनिट्स की बिक्री की थी. साल 2025 तक, सिट्रोएन बेसाल्ट की कीमत पहले की तुलना में कम आकर्षक होगी, क्योंकि इसकी कीमत में हाल ही में बढ़ोतरी हुई है. लॉन्च कीमतों की तुलना में कंपनी ने इस कार की एक्स-शोरूम कीमत में अधिकतम 28,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.

Citroen Basalt को तीन ट्रिम्स - You, Plus और Max में बेचा जा रहा है. जहां इसके एंट्री लेवल You ट्रिम को केवल नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ बेचा जा रहा है, वहीं इसके टॉप-स्पेक Max वेरिएंट को केवल टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ बेचा जा रहा है. इसका मिड वेरिएंट Plus नैचुरली एस्पिरेटेड और टर्बो-पेट्रोल दोनों के साथ आता है.

इसके बेस You वेरिएंट की कीमत में 26,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. अब इसके बेस वेरिएंट की कीमत 8.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि पहले इसे 7.99 लाख रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा था. इसके मिड-स्पेक Plus 1.2 MT की कीमत 9.99 लाख रुपये ही है. हालांकि, Plus 1.2 टर्बो MT और प्लस 1.2 टर्बो AT वेरिएंट की कीमत में 28,000 रुपये (एक्स-शोरुम) की बढ़ोतरी हुई है.

टॉप-स्पेक Max 1.2 टर्बो MT वेरिएंट और इसके डुअल-टोन समकक्ष की कीमत में 21,000 रुपये (एक्स-शोरूम) की समान बढ़ोतरी हुई है. आखिर में, Citroen Basalt के Max 1.2 टर्बो AT वेरिएंट और इसके डुअल-टोन समकक्ष हैं, जो 17,000 रुपये (एक्स-शोरूम) महंगे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.