पटना:जन सुराज के युवा इकाई के अध्यक्ष पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा ने सरकार को प्रशांत किशोर का अनशन तुड़वाने के लिए 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. अल्टीमेटम की अवधि पूरी होने के बाद भी यदि सरकार की ओर से कोई पहल नहीं होती है तो बड़ा एक्शन लिया जाएगा. आनंद मिश्रा ने स्पष्ट किया है कि सरकार का रवैया संवेदनहीनता से भरा है. जन सुराज बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ मजबूती से खड़ा है.
"यह Part And Parcel Of Job (नौकरी का अभिन्न अंग) है. आयोग भी अब नोटिस भेज कर दिखाना चाह रहा है कि वह भी कुछ कर रहा है. आंदोलन के साथ खड़े लोगों को दबा देगा. आयोग ने नोटिस भेजा है. उसका जवाब देंगे. प्रशांत किशोर के अनशन को लेकर सभी अभ्यर्थी काफी चिंतित हैं. सरकार को 72 घंटे का समय दिया है कि इस बीच अनशन तुड़वाने के लिए सरकार की ओर से पहल हो."-आनंद मिश्रा, अध्यक्ष, जन सुराज युवा इकाई
11वां दिन अनशन: बता दें कि प्रशांत किशोर का आज 11वां दिन अनशन है. हालांकि उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है. रविवार की शाम आंदोलन को लेकर बड़ी घोषणा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अभी अनशन जारी रहेगा. आनंद मिश्रा ने कहा कि प्रशांत किशोर अनशन इसलिए नहीं तोड़ रहे हैं क्योंकि जिस मुद्दे के लिए वह अनशन शुरू किया उसका हल निकला ही नहीं.
बता दें कि 2 दिन पहले प्रशांत किशोर की तबीयत काफी बिगड़ गई थी. इंट्रावेनस मेडिटेशन दिया जाना शुरू हुआ है. अनशन के कारण शरीर के कई अंग पर दुष्प्रभाव पड़ने की डॉक्टर चिंता जाहिर कर रहे हैं. आनंद मिश्रा ने कहा कि 72 घंटे बाद जो भी एक्शन लिया जाएगा. इस दौरान पप्पू यादव को लेकर कहा कि "कुछ लोग बंद करने और रेल चक्का जाम करने की बात करते हैं. हमलोग इस चक्कर में नहीं पड़ते हैं. सत्याग्रह ही करेंगे लेकिन मजबूती से होगा."