हैदराबाद: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान में होने वाली त्रिकोणीय सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है. न्यूजीलैंड टीम की कमान मिशेल सेंटनर को सौंपी गई है. टीम में केन विलियमसन और टॉम लैथम जैसे अनुभवी बल्लेबाज के अलावा विल ओरुर्के, बेन सियर्स नाथन स्मिथ जैसे युवा तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है.
मिशेल सेंटनर को मिली बड़ी जिम्मेदारी
बाएं हाथ के स्पिनर सैंटनर पहली बार किसी बड़े आईसीसी इवेंट में न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी करेंगे. सैंटनर को पिछले महीने न्यूजीलैंड की सफेद गेंद टीम का स्थायी कप्तान नियुक्त किया गया था. लाथम विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे. स्पिन विभाग में सैंटनर के साथ माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन फिलिप्स और रचिन रवींद्र ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे. तेज गेंदबाजी की अगुआई मैट हेनरी के साथ अनुभवी लॉकी फर्ग्यूसन करेंगे. बल्लेबाजी में रचिन रवींद्र, डेवोन कॉन्वे, विल यंग और डेरिल मिचेल जैसे भरोसेमंद खिलाड़ी शामिल हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले त्रिकोणीय सीरीज
न्यूजीलैंड टीम 3 फरवरी को पाकिस्तान रवाना होगी. जहां उसे चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कराची और लाहौर में त्रिकोणीय सीरीज खेलनी है. न्यूजीलैंड की टीम 8 फरवरी को पाकिस्तान और 10 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से खेलेगी, जबकि सीरीज का फाइनल 14 फरवरी को कराची में खेला जाएगा.
Mitchell Santner gears up to lead New Zealand at the #ChampionsTrophy 2025, his first ICC event as captain 🙌
— ICC (@ICC) January 12, 2025
Squad details ➡️ https://t.co/esocxj7pCy pic.twitter.com/1Bb8Dt7BXz
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले न्यूजीलैंड की टीम 16 फरवरी को कराची में अफगानिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैच भी खेलेगी. जबकि चैम्पियंस ट्रॉफी का उद्घाटन मैच 19 फरवरी को कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बांग्लादेश के स्क्वाड का ऐलान
बांग्लादेश ने भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. नजमुल हुसैन टीम का नेतृत्व करेंगे, जबकि ऑलराउंडर शाकिब अल हसन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का हिस्सा नहीं हैं. शान्तो के अलावा मुशफिकुर रहीम, तौहीद हृदोय और मुस्तफ़िज़ुर रहमान की भी बांग्लादेश स्क्वाड में वापसी हुई है.
कई खिलाड़ी टीम से हुए बाहर
पिछले कुछ समय से सफेद गेंद क्रिकेट में खराब फॉर्म में चल रहे लिटन दास, अफीफ हुसैन, शरीफुल इस्लाम और हसन महमूद को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड 'ग्रुप ए' में हैं और बांग्लादेश को अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को भारत के सामने करनी है.
Bangladesh Squad for ICC Men’s Champions Trophy 2025#BCB #Cricket #ChampionsTrophy #Bangladesh pic.twitter.com/GtO9UtNihp
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) January 12, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बांग्लादेश की टीम
नाजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, तौहीद हृदोय, सौम्य सरकार, तंजीद हसन, महमूदुल्लाह, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन, नासुम अहमद, तंजिम हसन, नाहिद राणा
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वाड
मिशेल सेंटनर (कप्तान) केन विलियमसन, टॉम लैथम, विल ओरुर्के, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, विल यंग.