ETV Bharat / business

क्रेडिट कार्ड लिमिट का कितना खर्च करना चाहिए, कर्ज से बचना है तो अपनाएं ये टिप्स - CREDIT CARD LIMIT

क्रेडिट कार्ड लिमिट का 10 से 15 प्रतिशत प्रयोग करना चाहिए. लिमिट का 30 प्रतिशत से अधिक खर्च से क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है.

credit card
क्रेडिट कार्ड (Getty Images)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 12, 2025, 3:48 PM IST

हैदराबाद : देश में क्रेडिट कार्ड का प्रचलन तेजी से बढ़ा है. क्रेडिट कार्ड आपको मन मुताबिक खरीदारी करने के लिए छूट देता है. वहीं युवाओं के बीच इसका काफी क्रेज है. इतना ही नहीं लोग ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन दोनों में क्रेडिट कार्ड से जमकर खरीदारी कर रहे हैं. कुछ लोगों के द्वारा तो क्रेडिट कार्ड से यूटिलिटी बिल्स का भुगतान भी किया जाता है. वहीं कई ऐसे थर्ड पार्टी ऐप भी आ गए हैं, जिनके जरिए लोग अपने मकान का किराया, मेंटनेंस फीस के अलावा एजुकेशन फीस आदि के भुगतान के नाम से खुद को ही पैसा ट्रांसफर कर देते हैं.

कर्ज के जाल में फंस जाते हैं लोग
हालांकि क्रेडिट कार्ड लोगों की पैसों से जुड़ी जरूरतों को तो पूरा कर रहा है, लेकिन वहीं काफी संख्या में लोग इसकी वजह से कर्ज के जाल में भी फंस जा रहे हैं. दूसरी तरफ लगातार क्रेडिट कार्ड से बड़ी खरीदारी करने और कैश को खुद को ट्रांसफर करने की आदत से कर्ज बढ़ता जाता है. यही वजह है कि कई बार लोगों को पर्सनल लोन लेकिन क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करना पड़ता है. इस कारण ग्राहकों का क्रेडिट स्कोर खराब होता है. आपको अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट का कितने फीसदी खर्च करना चाहिए, आइए जानते हैं.

कितने रुपए खर्च करने चाहिए
यदि आप क्रेडिट कार्ड का काफी ज्यादा प्रयोग कर रहे हैं, तो इससे आपका क्रेडिट स्कोर गिर सकता है. वहीं आदर्श स्थिति के लिए आपको क्रेडिट कार्ड लिमिट का 10 से 15 फीसदी ही प्रयोग करना चाहिए. लिमिट का 30 फीसदी से ज्यादा खर्च करने पर आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है.

मान लीजिए कि आपके क्रेडिट कार्ड की सीमा 1.5 लाख रुपए है तो आपको प्रतिमाह इससे 45 हजार रुपए से ज्यादा नहीं खर्च करना चाहिए. साथ ही आपको अपने क्रेडिट कार्ड का स्कोर भी चेक करते रहना चाहिए. इसके अलावा आप यदि अपना पुराना क्रेडिट कार्ड बंद करते हैं तो इससे भी आपका क्रेडिट स्कोर बिगड़ सकता है. पुराने क्रेडिट कार्ड से तात्पर्य यह है कि यदि आप काफी लंबे समय से क्रेडिट कार्ड मैनेज नहीं कर रहे हैं तो फिर क्रेडिट स्कोर पर उसका प्रभाव पड़ता है.

ये भी पढ़ें- क्रेडिट कार्ड यूजर्स की बढ़ेंगी मुश्किलें, 49 फीसदी तक देनी पड़ सकती पैनेल्टी, सुप्रीम कोर्ट ने दी परमिशन

हैदराबाद : देश में क्रेडिट कार्ड का प्रचलन तेजी से बढ़ा है. क्रेडिट कार्ड आपको मन मुताबिक खरीदारी करने के लिए छूट देता है. वहीं युवाओं के बीच इसका काफी क्रेज है. इतना ही नहीं लोग ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन दोनों में क्रेडिट कार्ड से जमकर खरीदारी कर रहे हैं. कुछ लोगों के द्वारा तो क्रेडिट कार्ड से यूटिलिटी बिल्स का भुगतान भी किया जाता है. वहीं कई ऐसे थर्ड पार्टी ऐप भी आ गए हैं, जिनके जरिए लोग अपने मकान का किराया, मेंटनेंस फीस के अलावा एजुकेशन फीस आदि के भुगतान के नाम से खुद को ही पैसा ट्रांसफर कर देते हैं.

कर्ज के जाल में फंस जाते हैं लोग
हालांकि क्रेडिट कार्ड लोगों की पैसों से जुड़ी जरूरतों को तो पूरा कर रहा है, लेकिन वहीं काफी संख्या में लोग इसकी वजह से कर्ज के जाल में भी फंस जा रहे हैं. दूसरी तरफ लगातार क्रेडिट कार्ड से बड़ी खरीदारी करने और कैश को खुद को ट्रांसफर करने की आदत से कर्ज बढ़ता जाता है. यही वजह है कि कई बार लोगों को पर्सनल लोन लेकिन क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करना पड़ता है. इस कारण ग्राहकों का क्रेडिट स्कोर खराब होता है. आपको अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट का कितने फीसदी खर्च करना चाहिए, आइए जानते हैं.

कितने रुपए खर्च करने चाहिए
यदि आप क्रेडिट कार्ड का काफी ज्यादा प्रयोग कर रहे हैं, तो इससे आपका क्रेडिट स्कोर गिर सकता है. वहीं आदर्श स्थिति के लिए आपको क्रेडिट कार्ड लिमिट का 10 से 15 फीसदी ही प्रयोग करना चाहिए. लिमिट का 30 फीसदी से ज्यादा खर्च करने पर आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है.

मान लीजिए कि आपके क्रेडिट कार्ड की सीमा 1.5 लाख रुपए है तो आपको प्रतिमाह इससे 45 हजार रुपए से ज्यादा नहीं खर्च करना चाहिए. साथ ही आपको अपने क्रेडिट कार्ड का स्कोर भी चेक करते रहना चाहिए. इसके अलावा आप यदि अपना पुराना क्रेडिट कार्ड बंद करते हैं तो इससे भी आपका क्रेडिट स्कोर बिगड़ सकता है. पुराने क्रेडिट कार्ड से तात्पर्य यह है कि यदि आप काफी लंबे समय से क्रेडिट कार्ड मैनेज नहीं कर रहे हैं तो फिर क्रेडिट स्कोर पर उसका प्रभाव पड़ता है.

ये भी पढ़ें- क्रेडिट कार्ड यूजर्स की बढ़ेंगी मुश्किलें, 49 फीसदी तक देनी पड़ सकती पैनेल्टी, सुप्रीम कोर्ट ने दी परमिशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.