नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में दिल्ली नोएडा लिंक रोड पर हुए भीषण सड़क हादसे में एक महिला और टैक्सी चालक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि महिला के पति को गंभीर चोट पहुंची है, उन्हें नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. मृतक महिला की पहचान सुमन धुपरा के तौर पर हुई है, जबकि मृतक टैक्सी चालक की पहचान अर्जुन सिंह सोलंकी के तौर पर हुई है.
पुलिस का बयान:
शनिवार रात 1:14 पर दिल्ली नोएडा लिंक रोड पर सड़क हादसे की सूचना मिली. सूचना मिलते ही मयूर विहार पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. शिकायतकर्ता आकाश ने बताया कि वह नोएडा लिंक रोड पर अपनी कार से नोएडा से दिल्ली जा रहा था. दिल्ली से नोएडा आ रही आरोपी व्यक्ति की कार सेंट्रल वर्ज से टकरा गई और विपरीत दिशा से आ रही कार उसकी कार से टकराने के बाद पीछे से आ रही टैक्सी पर पलट गई. टैक्सी में तीन लोग सवार थे. जिसमें से टैक्सी के ड्राइवर और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, और एक घायल को अस्पताल ले जाया गया. आरोपी कार का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. घायल संजीव और सुमन को कैलाश अस्पताल, सेक्टर 27, नोएडा, यूपी ले जाया गया, जहां सुमन को मृत घोषित कर दिया गया. और, संजीव बयान के लिए अयोग्य था. आरोपी चालक की तलाश की जा रही है. -अभिषेक धानिया, डीसीपी, पूर्वी दिल्ली-
यह भी पढ़ेंः