नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को दिल्ली चुनाव को लेकर अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी. भाजपा ने दूसरी लिस्ट में करावल नगर से मौजूदा विधायक मोहन सिंह बिष्ट की जगह कपिल मिश्रा को टिकट दिया है. ऐसे में अब करावल नगर सीट से विरोध के सुर उठने लगे हैं. दरअसल, करावल नगर से पांच बार के विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने टिकट कटने के बाद बगावती तेवर अपना लिए हैं. बिष्ट ने मीडिया में बयान देकर करावल नगर से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.
करावल नगर सीट से कपिल मिश्रा को मैदान में उतारे जाने पर मौजूदा भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने मीडिया से कहा कि अगर पार्टी को लगता है कि करावल नगर भाजपा की सीट है और यहां से वह किसी को भी टिकट दे देगी और वह चुनाव जीत जाएगा तो यह बहुत बड़ी भूल है. आने वाले चुनाव में पार्टी को पता चलेगा जमीनी कार्यकर्ता की क्या वजूद है?. करावल नगर ही नहीं बीजेपी को घोंडा, सीलमपुर, बुराड़ी, गोकुलपुरी सहित अन्य कई सीटों पर भी इस बात का पता चलेगा कि उसने भूल की है. अब पार्टी मुझे कितना भी लालच दे. दूसरी सीट से चुनाव लड़ लो मैं कहीं और जगह से चुनाव नहीं लडूंगा. मैं करावल नगर सीट से ही चुनाव लड़ूंगा.
"भाजपा सोचती है कि वे किसी को भी मैदान में उतारेंगे और वह जीत जाएगा, यह एक बड़ी गलती है. बुराड़ी, करावल नगर, घोंडा, सीलमपुर, गोकलपुरी और नंद नगरी सीटों पर क्या होगा यह तो समय ही बताएगा. मैं किसी और सीट से चुनाव नहीं लड़ूंगा. मैं 17 जनवरी से पहले करावल नगर सीट से अपना नामांकन दाखिल करूंगा."- भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट
कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर मोहन सिंह बिष्ट ने कहा; ''मैं कांग्रेस में नहीं जाऊंगा. लेकिन, मैं चुनाव लड़ूंगा. 17 तारीख से पहले पहले 15 या 16 में मैं करावल नगर से नामांकन दाखिल करूंगा. जितने भी प्रत्याशी करावल नगर से चुनाव लड़ रहे हैं उनमें से मोहन सिंह बिष्ट एक प्रत्याशी होगा जो चुनाव फाइट कर रहा होगा. अब मैं पार्टी से यह तो नहीं कहूंगा कि वह अपनी भूल का सुधार करें.''
#DelhiElections2025: On Kapil Mishra fielded from Karawal Nagar seat, sitting BJP MLA Mohan Singh Bisht says, " the bjp thinks they will field anyone and he will win. this is a big mistake. only time will tell what will happen in burari, karawal nagar, ghonda, seelampur, gokalpuri… pic.twitter.com/nAvb2jXZmX
— ANI (@ANI) January 12, 2025
भाजपा को चुनाव में उठाना पड़ सकता है नुकसान: बता दें कि भाजपा ने अपनी दूसरी सूची में करावल नगर के मौजूदा विधायक मोहन सिंह बिष्ट का टिकट काटकर आम आदमी पार्टी से वर्ष 2016 में भाजपा में शामिल हुए कपिल मिश्रा को दे दिया है. वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में कपिल मिश्रा और मोहन सिंह बिष्ट आमने-सामने चुनाव लड़ चुके हैं. तब कपिल मिश्रा ने बिष्ट को चुनाव में शिकस्त दी थी. मोहन सिंह बिष्ट करावल नगर सीट से पांच बार के विधायक हैं. 1998 से लेकर 2013 तक लगातार चार बार और फिर 2020 में पांचवीं बार उन्होंने चुनाव में जीत दर्ज की है. मोहन सिंह बिष्ट की बगावत से ऐसा माना जा रहा है कि भाजपा को चुनाव में कुछ ना कुछ नुकसान उठाना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: