पटना/पूर्णिया: बीपीएससी के खिलाफ रविवार को पप्पू यादव ने बिहार बंद रखा. पटना में जुलूस के दौरान पप्पू यादव ने पीतांबरी गमछा ओढ़कर बीपीएससी के खिलाफ नारेबाजी की. कहा कि जो आया है, सब जाएगा. इस दौरान काफी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने जुलूस निकाला.
पप्पू यादव ने नारेबाजी करते हुए कहा कि "राम नाम सत्य है..जो आया है सो जाएगा..जो लूटा है वह मरेगा..बीपीएससी भी मरेगा..सरकार भी मरेगी, नेता भी मरेंगे. झूठ बोले कौआ काटे बोलने वाले भी मरेंगे. धोखा देने वाले और दलाल सब मरेंगे."
धांधली का आरोप: बता दें कि बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में बिहार बंद किया गया. इससे पहले भी बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में 30 दिसंबर को पप्पू यादव ने बिहार बंद किया था लेकिन आयोग और सरकार की ओर से मांग पर कोई विचार नहीं किया गया. पप्पू यादव ने कहा कि आए दिन कभी बीपीएससी, सिपाही भर्ती, मेडिकल आदि की परीक्षाओं में पेपर लीक जैसे धांधली हो रही है.
बिहार बंद क्यों?: 13 दिसंबर को बिहार में बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा हुई थी. परीक्षा के दौरान पटना बापू केंद्र पर प्रश्न पत्र लेट से मिलने के कारण अभ्यर्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया था. इसके बाद आयोग ने इस केंद्र की परीक्षा रद्द कर 4 जनवरी को फिर से परीक्षा ली.
स्वामी विवेकानंद जी की जयंती युवा दिवस पर
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) January 12, 2025
बिहार के छात्र युवाओं के हक़ के लिए आज
बिहार बंद है!
BPSC ReExam होकर रहेगा
हर नगर हर डगर लड़ाई जारी रहेगी pic.twitter.com/ENQQ71XjOv
13 दिसंबर से लगातार प्रदर्शन: अभ्यर्थियों की मांग है कि एक सेंटर नहीं बल्कि सभी सेंटर की परीक्षा रद्द कर दोबारा ली जाए. छात्रों का आरोप है कि सभी केंद्रों पर परीक्षा में अनियमितता हुई है. इसका समर्थन विपक्ष नेता, कोचिंग संचालक और प्रशांत किशोर कर रहे हैं. इसको लेकर कई पिछले 13 दिसंबर के बाद से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.
नेता, शिक्षक और अभ्यर्थी सभी कर रहे प्रदर्शन: पटना के गर्दनीबाग में बीपीएससी अभ्यर्थी धरना दे रहे हैं. प्रशांत किशोर भी गांधी मैदान में अनशन पर थे. 6 जनवरी की सुबह उन्हें पटना गांधी मैदान से गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि बाद में कोर्ट से उन्हें बेल मिल गया. बता दें कि सभी नेता अपने-अपने तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं.
बिहार बंद से पूर्व मसाल जुलूस: इधर, पूर्णिया में बिहार बंद की पूर्व संध्या पर मसाल जुलूस निकाला गया. बीपीएससी की 70वीं परीक्षा रद्द करने की मांग, पेपर लीक पर रोक लगाने और व्यापारियों की सुरक्षा की मांग को लेकर मशाल जुलूस में सैकड़ों युवा शामिल हुए. शहर के आरएन साह चौक, बस स्टैंड, काली बाड़ी चौक, लखन चौक, भठा बाजार, खिरू चौक, जिला स्कूल रोड, जेल चौक होते हुए सांसद कार्यालय अर्जुन भवन तक निकाला गया.
सिस्टम पर उठाए सवाल: जुलूस का प्रतिनिधित्व करने वाले दिवाकर चौधरी और संजय सिंह ने नारों के माध्यम से अपना मुद्दा उठाया. सांसद प्रवक्ता सह मिडिया प्रभारी राजेश यादव ने कहा, "बिहार की परीक्षाओं में छात्रों के भविष्य के साथ लगातार खिलवाड़ हो रहा है. पेपर लीक की घटनाओं ने पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं."
"बिना सरकार और पदाधिकारियों की मिलीभगत के पेपर लीक होना संभव नहीं है. बीपीएससी, सिपाही भर्ती, क्लर्क परीक्षा, और मेडिकल परीक्षा में लगातार पेपर लीक हो रही है. सरकार को इन घोटालों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. इसी मांग को लेकर रविवार को बिहार बंद रहेगा." -राजेश यादव, सांसद मीडिया प्रभारी
यह भी पढ़ें: बिहार बंद का मिलाजुला असर, सड़क पर उतरे बंद समर्थक, आगजनी और बवाल