ETV Bharat / state

'संस्कार और मर्यादा के साथ राजनीति तो कभी की नहीं', तेजस्वी पर भड़के नीतीश के मंत्री - NITIN NABIN

मंत्री नितिन नवीन ने तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आरजेडी को संस्कार और मर्यादा से कोई मतलब नहीं है.

Nitin Nabin
नितिन नवीन का तेजस्वी यादव पर हमला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 12, 2025, 2:09 PM IST

पटना: इन दिनों आरजेडी और तेजस्वी यादव के एक्स हैंडल से बीजेपी-जेडीयू और एनडीए की सरकार के खिलाफ खूब पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं. जिसमें काफी तीखे शब्दों का भी इस्तेमाल किया जाता है. इस पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है. बीजेपी नेता और नीतीश सरकार में मंत्री नितिन नवीन ने इसको लेकर आरजेडी के संस्कार पर ही सवाल उठा दिए.

तेजस्वी पर भड़के नितिन नवीन: मंत्री नितिन नवीन ने आरजेडी पर हमला बोलते हुए कहा कि जिसके संस्कार और विचार जैसे होते हैं, वह वैसे ही शब्दों का प्रयोग करते हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव कहते हैं कि देश में बिहारी अपमानित हो रहे हैं, जबकि सच तो ये है कि आज बिहारी दुनियाभर में गर्व से चलते हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी के पिता के शासनकाल में ही बिहारी अपमानित होते थे.

मंत्री नितिन नवीन (ETV Bharat)

"जिसके संस्कार और विचार जैसे होंगे, उनके शब्द वैसे ही परिलक्षित होते. शुरू से तो लाठी पिलावन और तेल पिलावन शब्दों का इस्तेमाल किया. उन्होंने कभी संस्कार और मर्यादा के साथ राजनीति तो की नहीं. जहां तक बिहार के लोगों के पूरे देश में अगर अपमानित का काम होता था, तो वह समय उसी कालखंड का था, जब उनके (तेजस्वी) पिता का राज था."- नितिन नवीन, मंत्री, बीजेपी नेता

पप्पू के बिहार बंद पर क्या बोले मंत्री?: वहीं, बीपीएससी परीक्षा की रद्द करने की मांग को लेकर बिहार बंद बुलाने पर नितिन नवीन ने पप्पू यादव को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि पप्पू यादव के पास ना कोई एजेंडा है और ना ही कोई मुद्दा है. समझ में नहीं आता कि किस बात के लिए आज बिहार बंद बुलाया है.

ये भी पढे़ं:

'RCP टैक्स' के बाद अब 'DK टैक्स', तेजस्वी ने किस रिटायर अधिकारी पर लगाया 'वसूली की सरकार' चलाने का आरोप?

'कैद हैं नीतीश कुमार, दिल्ली और पटना के दो नेता चला रहे बिहार सरकार'- मुख्यमंत्री पर तेजस्वी का तंज

'नीतीश मानसिक रूप से अशांत और अस्थिर', बोले तेजस्वी- 'एक ही यात्रा का बदल चुके हैं कई बार नाम'

पटना: इन दिनों आरजेडी और तेजस्वी यादव के एक्स हैंडल से बीजेपी-जेडीयू और एनडीए की सरकार के खिलाफ खूब पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं. जिसमें काफी तीखे शब्दों का भी इस्तेमाल किया जाता है. इस पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है. बीजेपी नेता और नीतीश सरकार में मंत्री नितिन नवीन ने इसको लेकर आरजेडी के संस्कार पर ही सवाल उठा दिए.

तेजस्वी पर भड़के नितिन नवीन: मंत्री नितिन नवीन ने आरजेडी पर हमला बोलते हुए कहा कि जिसके संस्कार और विचार जैसे होते हैं, वह वैसे ही शब्दों का प्रयोग करते हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव कहते हैं कि देश में बिहारी अपमानित हो रहे हैं, जबकि सच तो ये है कि आज बिहारी दुनियाभर में गर्व से चलते हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी के पिता के शासनकाल में ही बिहारी अपमानित होते थे.

मंत्री नितिन नवीन (ETV Bharat)

"जिसके संस्कार और विचार जैसे होंगे, उनके शब्द वैसे ही परिलक्षित होते. शुरू से तो लाठी पिलावन और तेल पिलावन शब्दों का इस्तेमाल किया. उन्होंने कभी संस्कार और मर्यादा के साथ राजनीति तो की नहीं. जहां तक बिहार के लोगों के पूरे देश में अगर अपमानित का काम होता था, तो वह समय उसी कालखंड का था, जब उनके (तेजस्वी) पिता का राज था."- नितिन नवीन, मंत्री, बीजेपी नेता

पप्पू के बिहार बंद पर क्या बोले मंत्री?: वहीं, बीपीएससी परीक्षा की रद्द करने की मांग को लेकर बिहार बंद बुलाने पर नितिन नवीन ने पप्पू यादव को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि पप्पू यादव के पास ना कोई एजेंडा है और ना ही कोई मुद्दा है. समझ में नहीं आता कि किस बात के लिए आज बिहार बंद बुलाया है.

ये भी पढे़ं:

'RCP टैक्स' के बाद अब 'DK टैक्स', तेजस्वी ने किस रिटायर अधिकारी पर लगाया 'वसूली की सरकार' चलाने का आरोप?

'कैद हैं नीतीश कुमार, दिल्ली और पटना के दो नेता चला रहे बिहार सरकार'- मुख्यमंत्री पर तेजस्वी का तंज

'नीतीश मानसिक रूप से अशांत और अस्थिर', बोले तेजस्वी- 'एक ही यात्रा का बदल चुके हैं कई बार नाम'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.