मसौढ़ी: ठंड बढ़ते ही पटना के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों चोरी की घटनाओं में इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में गल्ला व्यापारी की दुकान का शटर उखाड़ कर लगभग 10 से 12 लाख रुपये का समान चोरी कर लिया गया. चोर सभी सामान पिकअप वैन पर लाद कर अपने साथ ले गए.
शटर उखाड़ कर चोरी: यह मामला धनरूआ थाना क्षेत्र के बिरंचि मोड़ के पास का है. जहां एक राशन की दुकान में शटर उखाड़ कर मेंन गेट से ही तकरीबन 8 से 12 लाख का सामान और नगदी चोरी कर ली गई है. जिसमें तेल, डालडा, आटा रिफाइन सहित अन्य राशन के समान शामिल है. पीड़ित दुकानदार चंदन कुमार ने बताया कि शाम को तकरीबन 8:00 बजे दुकान बंद कर वो घर चले गए थे. जैसे ही सुबह दुकान खोलने आए तो देखा की शटर पहले से उखड़ा हुआ है.
"कल शाम को 8:00 बजे दुकान बंद कर मैं घर चला गया था. जैसे ही आज सुबह में दुकान खोलने आया तो देखा की शटर उखड़ा हुआ है. पूरे दुकान की जांच की तो लगभग 8 से 10 लाख के सामान चोरी हो गई थी."-चंदन कुमार, पीड़ित दुकान मालिक
पिकअप वैन से सामान ले गए चोर: दुकानदार ने जब सभी सामान चेक किया तो दंग रह गया. सभी सामान बिखरा हुआ था, लॉकर में नगदी पैसे और दुकान में रखे हुए राशन उठाकर चोर अपने साथ ले गए थे. दुकानदार ने आगे कहा कि चोर पिकअप वैन से आए होंगे और सभी सामान निकाल कर आसानी से अपने साथ ले गए. वहीं सूचना मिलते ही धनरूआ पुलिस मौके पर पहुंची है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी हुई है.
सीसीटीवी फुटेज से मिलेगा चोरों का सुराग: हालांकि सीसीटीवी फुटेज देखने के दौरान कई जगहों पर चोरों ने बिजली के तार भी काट दिये थे. थानाध्यक्ष शुभेन्दु कुमार ने बताया कि जो चोरी की जांच की जा रही है. चोरी घटना कैसे हुई है, इसे लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ चल रही है. वहीं स्थानीय वार्ड पार्षद रंधीर ने पुलिस पर ही आरोप लगाते हुए कहा है कि ठंड बढ़ते ही चोरी की घटना बढ़ गई है, लेकिन पुलिस की पेट्रोलिंग नहीं बढ़ रही है. यह घटना उसके लापरवाही से हुई है.
"दुकान में चोरी हुई है, पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. आसपास का सीसीटीवी फुटेज खांखला जा रहा है. पता किया जा रहा है कि आखिर चोरी कैसे हुई है."-शुभेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष, धनरूआ
"ठंड में चोरी के मामले काफी बढ़ गए हैं, इसके जिम्मेदार पुलिस वाले हैं. वो रात में पेट्रोलिंग नहीं करते हैं. अगर रोज पेट्रोलिंग की जाती तो चोरियां नहीं होती है."-रणधीर कुमार, वार्ड पार्षद
पढ़ें-पटना में दो युवकों को मिली 'तालिबानी सजा', चोरी के आरोप में पीट-पीटकर मार डाला - Murder in Patna