उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री आवास योजना: प्रतीक्षा सूची के 369 आवेदकों को भवन आवंटित करेगा एलडीए - LDA ALLOT BUILDINGS

Pradhan Mantri Awas Yojana: एलडीए ने प्रतीक्षा सूची में शामिल 369 आवेदकों के मध्य भवनों की लाॅटरी कराने के आदेश दिये हैं.

Etv Bharat
लखनऊ विकास प्राधिकरण (photo credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 22, 2024, 10:56 PM IST

लखनऊ: प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत भवन के लिए वर्ष 2020 में रजिस्ट्रेशन कराने वाले असफल आवेदकों की अब लाॅटरी लगेगी. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने लंबे अरसे से इंतजार कर रहे आवेदकों की मांग का संज्ञान लेते हुए प्रतीक्षा सूची में शामिल 369 आवेदकों के मध्य भवनों की लाॅटरी कराने के आदेश दिये हैं. जिसके तहत 10 दिसम्बर, 2024 को प्राधिकरण भवन स्थित बारादरी लाॅन में लाॅटरी कराकर आवेदकों को आवास आवंटित किये जाएंगे.

प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रभारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि शारदा नगर विस्तार व बसन्तकुंज योजना के सेक्टर-एन में निर्मित प्रधानमंत्री आवासों के लिए वर्ष 2020 में पंजीकरण खोला गया था. वर्ष 2021 में पंजीकृत आवेदकों के मध्य लाॅटरी कराकर भवनों के आवंटन की कार्रवाई की गयी थी. इसमें कई आवेदक सफल नहीं हो पाये थे, जिनमें से 10 प्रतिशत असफल आवेदकों की वर्गीकृत प्रतीक्षा सूची तैयार करायी गयी थी. इसमें से कुछ लोगों ने एलडीए में प्रार्थना पत्र देकर अपनी पंजीकरण धनराशि रिफंड ले ली थी. वहीं, कई आवेदक ऐसे थे, जिन्होंने पंजीकरण धनराशि वापस नहीं ली और उनके द्वारा भविष्य में आवास उपलब्ध होने पर आवंटन करने के सम्बंध में मांग की जा रही थी.

इसे भी पढ़े-लखनऊ में LDA का एक्शन, 5 अवैध कमर्शियल कंस्ट्रक्शन साइट सील

वर्तमान में शारदा नगर विस्तार योजना के प्रधानमंत्री आवासों का आवंटन पत्र प्राप्त न करने वाले 126 आवंटी व बसन्तकुंज योजना, सेक्टर-एन के 147 आवंटियों का उपाध्यक्ष महोदय द्वारा आवंटन निरस्त कर दिया गया. इसके अलावा 95 आवंटियों ने स्वयं अपना आवंटन निरस्त कराकर पंजीकरण धनराशि वापस ले ली. इस तरह शारदा नगर विस्तार योजना में 207 व बसन्तकुंज योजना में 161 आवास रिक्त हो गये हैं. इस पर उपाध्यक्ष महोदय ने प्रतीक्षा सूची में शामिल आवेदकों को अवसर प्रदान करने का निर्णय लेते हुए उन्हें लाॅटरी के माध्यम से भवन आवंटित करने के आदेश जारी किये हैं.

वेबसाइट पर देख सकेंगे प्रतीक्षा सूची:रवि नंदन सिंह ने बताया कि उपाध्यक्ष महोदय के आदेश के अनुपालन में 10 दिसम्बर, 2024 को प्राधिकरण भवन स्थित बारादरी लाॅन में सुबह 11 बजे से लाॅटरी का आयोजन किया जाएगा. इसमें प्रतीक्षा सूची में शामिल आवेदकों को पंजीकरण सम्बंधित अभिलेखों के साथ आना होगा. उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की वेबसाइट पर प्रतीक्षा सूची अपलोड कर दी गयी है, जिससे कि आवेदकों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी.

लाॅटरी का आयोजन पारदर्शी प्रक्रिया के तहत कराया जाएगा. इसके लिए सभी आवेदकों को काॅल सेंटर और बल्क एसएमएस के माध्यम से सूचना भेजी जाएगी. इसके अलावा दिसम्बर, 2023 में प्रधानमंत्री आवास के लिए रजिसट्रेशन कराने वाले 9075 आवेदकों की सूची सत्यापन के लिए डूडा भेजी गयी थी. जिसमें से 7483 पात्र आवेदकों की सूची आ गयी है. जल्द ही इसकी भी लाॅटरी करवायी जाएगी.

यह भी पढ़े-LDA ने लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में चलाया अभियान, 5 अवैध व्यावसायिक बिल्डिंग सील

ABOUT THE AUTHOR

...view details