छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पोंदुम से अपहृत 6 महीने का बच्चा धमतरी में सड़क किनारे पड़ा मिला - DANTEWADA KIDNAPPED CHILD FOUND - DANTEWADA KIDNAPPED CHILD FOUND

DANTEWADA KIDNAPPED CHILD FOUND दंतेवाड़ा के पोंदुम से सितंबर 1 तारीख को किडनैप किया बच्चा धमतरी जिले में मिला है. पुलिस के मुताबिक बच्चा सकुशल है. 6 महीने का बच्चा सड़क किनारे लावारिस हालत में मिला.

DANTEWADA KIDNAPPED CHILD FOUND
दंतेवाड़ा का बच्चा धमतरी में मिला (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 21, 2024, 10:43 AM IST

दंतेवाड़ा: पोंदुम गांव से अपहृत बच्चे का पता चल गया है. बच्चा धमतरी जिले के नगरी केरेगांव हाईवे पर सड़क किनारे लावारिस हालत में मिला. बच्चे का पता चलने पर पुलिस ने परिजनों को बच्चे की फोटो दिखाकर पुष्टि कराई. इसके बाद परिजन और पुलिस बच्चे को लेने धमतरी रवाना हुए.

धमतरी में सड़क किनारे मिला बच्चा: पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दंतेवाड़ा में 1 सितंबर को लगभग शाम 4 बजे के आसपास 6 महीने के बच्चे के अपहरण की सूचना मिली थी. इसकी जानकारी मिलते ही केस दर्ज किया गया. एक विशेष टीम लगाई गई. इस मामले में धमतरी में 6 महीने का बच्चा बरामद हुआ. बच्चे की फोटो परिजनों को दिखाई गई. परिजनों ने उनका बच्चा होने की पुष्टि की. जिसके बाद परिजनों को पुलिस टीम के साथ धमतरी रवाना किया गया.

दंतेवाड़ा किडनैप बच्चा धमतरी में सड़क किनारे मिला (ETV Bharat Chhattisgarh)

आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर:एसपी ने बताया कि बच्चा सही सलामत है. सड़क किनारे धमतरी में बच्चा लावारिस हालत में मिला है. मामले की जांच जारी है. पुलिस को अब तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. एसपी का दावा है कि आरोपियों के बारे में भी जल्द पता लगा लिया जाएगा.

बच्चे के अपहरण के बाद सर्व आदिवासी समाज ने खोला मोर्चा: 1सितंबर को बच्चे के अपहरण के 15 दिन के बाद भी बच्चे का सुराग नहीं मिलने पर सर्व आदिवासी समाज सड़क पर उतर आया. आंदोलन करने के साथ ही जिला बंद किया गया. राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया. जिसके बाद पुलिस ने बच्चे की तलाश तेज कर दी.

6 महीने के बच्चे का अपहरण, सर्व आदिवासी समाज का दंतेवाड़ा बंद - Dantewada Bandh
दंतेवाड़ा में 18 दिन के बच्चे का अपहरण, पानी भरने गई थी मां वापस आई तो गायब मिला बच्चा - Dantewada Kidnapping
पोंदुम से किडनैप बच्चे का नहीं मिला सुराग, सड़कों पर उतरा सर्व आदिवासी समाज - Rally of Sarva Adivasi Samaj

ABOUT THE AUTHOR

...view details