ETV Bharat / state

गोंडवाना समाज ने सांस्कृतिक और धार्मिक स्थल बचाने की उठाई मांग, कलेक्टर बोले वापस दी जाएगी जमीन - GONDWANA SOCIETY

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने धार्मिक स्थल बचाने के लिए जिला प्रशासन से गुहार लगाई.जिस पर प्रशासन ने उन्हें आश्वासन दिया है.

Gondwana society raised demand
धार्मिक स्थल बचाने की उठाई मांग (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 11, 2025, 1:57 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : गोंडवाना समाज ने अपने सांस्कृतिक और धार्मिक स्थल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि वर्षों से सांस्कृतिक मैदान में गौरा पूजा समेत दूसरे परंपरागत आयोजन किए जाते हैं. लेकिन हाल ही में प्रशासन ने बिना ग्राम सभा की सहमति के उस स्थान पर धान संग्रहण केंद्र बनाने के लिए बाउंड्री निर्माण कार्य शुरू कर दिया.

बिना ग्राम सभा के अनुमति लिए शुरु हुआ काम : गोंडवाना समाज के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि ये क्षेत्र अनुसूचित एरिया में आता है. जहां आदिवासियों की संस्कृति और धार्मिक स्थलों को संरक्षित करना आवश्यक है.उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन ने गैर-संवैधानिक तरीके से बिना ग्राम सभा की अनुमति लिए यह कार्य शुरू किया.

गोंडवाना समाज ने सांस्कृतिक और धार्मिक स्थल बचाने की उठाई मांग (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी पिछले कई दिनों से आवेदन दे रहे थे. लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला. इसलिए कलेक्टर से मिलने आए और अपनी मांग रखी - केवल सिंह, जिलाध्यक्ष, गोंगपा

वहीं कलेक्टर ने गोंडवाना समाज के लोगों को आश्वासन दिया है कि उन्हें उनकी जमीन वापस दी जाएगी.

दो दिनों में इस पर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा. धान मंडी का कार्य इस स्थान पर नहीं होना चाहिए और समाज को उनकी जमीन वापस दी जानी चाहिए- डी राहुल वेंकट, कलेक्टर

जिला महामंत्री सिख स्माइल ने भी बताया कि कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को समझा. कलेक्टर ने कहा है कि समाज को उनकी जमीन वापस दी जाएगी और धान संग्रहण केंद्र के लिए दूसरे जगह का चयन होगा. कलेक्टर ने स्वीकार किया कि प्रशासन को इस स्थल के सांस्कृतिक महत्व की जानकारी नहीं थी.

टोनही बताकर गांव से बहिष्कृत करने का आरोप, पुलिस से मदद की गुहार

बीजापुर में फिर IED विस्फोट, एरिया डोमिनेशन ऑपरेशन पर निकले सीआरपीएफ जवान का पैर आईईडी पर पड़ा

दुर्ग रेलवे स्टेशन में ट्रेन की एसी बोगी में लगी आग

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : गोंडवाना समाज ने अपने सांस्कृतिक और धार्मिक स्थल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि वर्षों से सांस्कृतिक मैदान में गौरा पूजा समेत दूसरे परंपरागत आयोजन किए जाते हैं. लेकिन हाल ही में प्रशासन ने बिना ग्राम सभा की सहमति के उस स्थान पर धान संग्रहण केंद्र बनाने के लिए बाउंड्री निर्माण कार्य शुरू कर दिया.

बिना ग्राम सभा के अनुमति लिए शुरु हुआ काम : गोंडवाना समाज के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि ये क्षेत्र अनुसूचित एरिया में आता है. जहां आदिवासियों की संस्कृति और धार्मिक स्थलों को संरक्षित करना आवश्यक है.उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन ने गैर-संवैधानिक तरीके से बिना ग्राम सभा की अनुमति लिए यह कार्य शुरू किया.

गोंडवाना समाज ने सांस्कृतिक और धार्मिक स्थल बचाने की उठाई मांग (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी पिछले कई दिनों से आवेदन दे रहे थे. लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला. इसलिए कलेक्टर से मिलने आए और अपनी मांग रखी - केवल सिंह, जिलाध्यक्ष, गोंगपा

वहीं कलेक्टर ने गोंडवाना समाज के लोगों को आश्वासन दिया है कि उन्हें उनकी जमीन वापस दी जाएगी.

दो दिनों में इस पर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा. धान मंडी का कार्य इस स्थान पर नहीं होना चाहिए और समाज को उनकी जमीन वापस दी जानी चाहिए- डी राहुल वेंकट, कलेक्टर

जिला महामंत्री सिख स्माइल ने भी बताया कि कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को समझा. कलेक्टर ने कहा है कि समाज को उनकी जमीन वापस दी जाएगी और धान संग्रहण केंद्र के लिए दूसरे जगह का चयन होगा. कलेक्टर ने स्वीकार किया कि प्रशासन को इस स्थल के सांस्कृतिक महत्व की जानकारी नहीं थी.

टोनही बताकर गांव से बहिष्कृत करने का आरोप, पुलिस से मदद की गुहार

बीजापुर में फिर IED विस्फोट, एरिया डोमिनेशन ऑपरेशन पर निकले सीआरपीएफ जवान का पैर आईईडी पर पड़ा

दुर्ग रेलवे स्टेशन में ट्रेन की एसी बोगी में लगी आग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.