ETV Bharat / state

महाकुंभ 2025 संगम में छत्तीसगढ़ कैबिनेट का अमृत स्नान - MAHA KUMBH 2025

साय कैबिनेट महाकुंभ में स्नान करने प्रयागराज पहुंची है. सीएम ने प्रदेशवासियों को भी महाकुंभ जाने के लिए आमंत्रित किया है.

Chhattisgarh Cabinet Maha kumbh Snan
विष्णुदेव साय का प्रयागराज दौरा (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 13, 2025, 7:09 AM IST

Updated : Feb 13, 2025, 12:23 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और पूरी कैबिनेट, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, राज्यपाल रमेन डेका सहित कई विधायक महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए हैं. सभी नेता अपनी पत्नी और परिवार के साथ प्रयागराज दौरे पर हैं. त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान से पहले साय कैबिनेट नौका विहार का आनंद ले रही है.

विष्णुदेव साय का प्रयागराज दौरा : रायपुर रवाना होने से पहले सीएम साय ने स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर चर्चा की. उन्होंने कहा- छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, गवर्नर, सांसद और विधायक महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे हैं. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और वहां के विधानसभा अध्यक्ष का आमंत्रण मिला था. महाकुंभ में छत्तीसगढड पवेलियन लगाए हैं. जहां प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए रहने और खाने की निशुल्क व्यवस्था की गई है.

विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा सभी पक्ष विपक्ष के नेता महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे हैं. 144 साल बाद ऐसा संयोग आया है. भगवान भोले और मां गंगा की कृपा हमेशा छत्तीसगढ़ पर बनी हुई है. उनकी कृपा से प्रदेश में हमेशा धन धान्य भरा हुआ है.

रमन सिंह ने कहा जिनकी तकदीर में लिखा होता है उन्हीं को 144 साल में आए महाकुंभ में स्नान करने का मौका मिलता है, जिनकी तकदीर में नहीं है वह खारून में भी स्नान कर सकते हैं.

छत्तीसगढ़ पवेलियन में विष्णुदेव साय: सीएम दोपहर 1:50 बजे प्रयागराज स्थित छत्तीसगढ़ पवेलियन पहुंचेंगे. वहां वे राज्य सरकार की तरफ से छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे और श्रद्धालुओं से बात भी करेंगे.

छत्तीसगढ़ पवेलियन क्या है: प्रयागराज महाकुंभ 2025 में जाने वाले प्रदेशवासियों की सुविधा के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने विशेष सेवा केंद्र छत्तीसगढ़ पवेलियन (मंडप) बनाया है. जहां प्रदेश से जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क ठहरने और खाने की व्यवस्था की गई है. इस पवेलियन में अब तक 25 हजार से ज्यादा श्रद्दालु ठहर चुके हैं. बुधवार को सीएम के सचिव पी. दयानंद ने प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे और छत्तीसगढ़ पवेलियन (मंडप) का दौरा किया. उन्होंने श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली.

Chhattisgarh Cabinet Maha kumbh Snan
विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह अपनी पत्नी के साथ, बाएं तरफ राज्यपाल रमेन डेका (ETV Bharat Chhattisgarh)

महाकुंभ स्नान के बाद सीएम साय शाम 4:50 बजे प्रयागराज से रायपुर के लिए रवाना होंगे. शाम 6:05 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. सीएम लगातार श्रद्धालुओं से महाकुंभ जाने के लिए कह रहे हैं, साथ ही छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए वहां की गई व्यवस्थाओं के बारे में भी बता रहे हैं.

Chhattisgarh Cabinet Maha kumbh Snan
डिप्टी सीएम अरुण साव (ETV Bharat Chhattisgarh)
महाकुंभ पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान, कहा "सिर्फ डुबकी लगाने से नहीं मिलेगा मोक्ष"
महाकुंभ के लिए प्रदेशवासियों को सीएम विष्णुदेव साय का आमंत्रण
महाकुंभ में हर दिन गंगा-यमुना से ट्रैश स्कीमर निकाल रही 10-15 टन कचरा

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और पूरी कैबिनेट, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, राज्यपाल रमेन डेका सहित कई विधायक महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए हैं. सभी नेता अपनी पत्नी और परिवार के साथ प्रयागराज दौरे पर हैं. त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान से पहले साय कैबिनेट नौका विहार का आनंद ले रही है.

विष्णुदेव साय का प्रयागराज दौरा : रायपुर रवाना होने से पहले सीएम साय ने स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर चर्चा की. उन्होंने कहा- छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, गवर्नर, सांसद और विधायक महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे हैं. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और वहां के विधानसभा अध्यक्ष का आमंत्रण मिला था. महाकुंभ में छत्तीसगढड पवेलियन लगाए हैं. जहां प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए रहने और खाने की निशुल्क व्यवस्था की गई है.

विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा सभी पक्ष विपक्ष के नेता महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे हैं. 144 साल बाद ऐसा संयोग आया है. भगवान भोले और मां गंगा की कृपा हमेशा छत्तीसगढ़ पर बनी हुई है. उनकी कृपा से प्रदेश में हमेशा धन धान्य भरा हुआ है.

रमन सिंह ने कहा जिनकी तकदीर में लिखा होता है उन्हीं को 144 साल में आए महाकुंभ में स्नान करने का मौका मिलता है, जिनकी तकदीर में नहीं है वह खारून में भी स्नान कर सकते हैं.

छत्तीसगढ़ पवेलियन में विष्णुदेव साय: सीएम दोपहर 1:50 बजे प्रयागराज स्थित छत्तीसगढ़ पवेलियन पहुंचेंगे. वहां वे राज्य सरकार की तरफ से छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे और श्रद्धालुओं से बात भी करेंगे.

छत्तीसगढ़ पवेलियन क्या है: प्रयागराज महाकुंभ 2025 में जाने वाले प्रदेशवासियों की सुविधा के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने विशेष सेवा केंद्र छत्तीसगढ़ पवेलियन (मंडप) बनाया है. जहां प्रदेश से जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क ठहरने और खाने की व्यवस्था की गई है. इस पवेलियन में अब तक 25 हजार से ज्यादा श्रद्दालु ठहर चुके हैं. बुधवार को सीएम के सचिव पी. दयानंद ने प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे और छत्तीसगढ़ पवेलियन (मंडप) का दौरा किया. उन्होंने श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली.

Chhattisgarh Cabinet Maha kumbh Snan
विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह अपनी पत्नी के साथ, बाएं तरफ राज्यपाल रमेन डेका (ETV Bharat Chhattisgarh)

महाकुंभ स्नान के बाद सीएम साय शाम 4:50 बजे प्रयागराज से रायपुर के लिए रवाना होंगे. शाम 6:05 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. सीएम लगातार श्रद्धालुओं से महाकुंभ जाने के लिए कह रहे हैं, साथ ही छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए वहां की गई व्यवस्थाओं के बारे में भी बता रहे हैं.

Chhattisgarh Cabinet Maha kumbh Snan
डिप्टी सीएम अरुण साव (ETV Bharat Chhattisgarh)
महाकुंभ पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान, कहा "सिर्फ डुबकी लगाने से नहीं मिलेगा मोक्ष"
महाकुंभ के लिए प्रदेशवासियों को सीएम विष्णुदेव साय का आमंत्रण
महाकुंभ में हर दिन गंगा-यमुना से ट्रैश स्कीमर निकाल रही 10-15 टन कचरा
Last Updated : Feb 13, 2025, 12:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.